अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी ऋतुराज ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के संयुक्त सचिव खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड रांची के पत्र संख्या- 2667 दिनांक 14.10.2020 द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में खरीफ विपणन मौसम 2020-21 में धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 नवंबर 2020 से निर्धारित है। धान बिक्री करने हेतु किसानों का निबंधन आवश्यक है। जिन किसानों का निबंधन पूर्व से यदि किया जा चुका है तो उनके द्वारा विवरणी में आवश्यक संशोधन/सुधार कराया जा सकता है। आवेदन पत्र पर्याप्त संख्या में लैम्प्स/ पैक्स अथवा प्रखंड में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के पास उपलब्ध है।
उन्होंने जिला के सभी किसानों बंधुओं से अनुरोध किया है कि निबंधन हेतु निकटतम लैम्प्स/ पैक्स संबंधित प्रखंड में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के पास आवेदन पत्र सभी आवश्यक सूचना भरते हुए निम्न दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ जमा किया जाए।
निबंधन हेतु दस्तावेज: ● कृषि कार्य हेतु प्रयुक्त भूमि का रकवा ( खाता संख्या एवं प्लाट संख्या सहित ) ● आधार कार्ड ● बैंक पासबुक ● पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
निबंधन हेतु निम्न प्रकार समय निर्धारित है :
1.आवेदन प्राप्त करने की तिथि 15 नवंबर 2020 2. प्राप्त आवेदनों का जांच, अनुमोदन एवं ई-उपार्जन में अपलोड 15 दिसंबर 2020