*GODDA NEWS: किसानों को दिलाई गई ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा की शपथ*

किसानों को दिलाई गई ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा की शपथ

– सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ समापन

गोड्डा।

ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र एवं नाबार्ड के सौजन्य से पोड़ैयाहाट प्रखंड के गुणघासा ग्राम में “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान डाॅ रविशंकर ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ने के लिए हर नागरिक को सतर्कता और ईमानदारी का दृढ़ निश्चय करना होगा।
डीडीएम नाबार्ड निर्मल कुमार ने किसानों को ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, कर्त्तव्य परायणता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति में भ्रष्टाचार एक मुख्य बाधा है। समाज के सभी वर्गो को हमारे राष्ट्रीय जीवन में ईमानदारी बनाए रखने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है।
पौधा सुरक्षा वैज्ञानिक डाॅ सूर्यभूषण ने बताया कि नागरिक भागीदारी के माध्यम से सार्वजनिक जीवन मे ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने के लिए यह जागरूकता सप्ताह हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डाॅ रितेश दुबे ने कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति को विभिन्न प्रकार से सतर्क रहना बेहद आवश्यक है। सतर्कता बरत कर हम एक अच्छे सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर सकते हैं। मौके पर प्रतिभा किस्कू, सुष्मिता मुर्मू, नूतन मरांडी, मिनी बेसरा, दिनेश किस्कू, एतवारी मुर्मू, सनातन मुर्मू आदि प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?