गोड्डा। भारती फाउंडेशन और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से शनिवार को सत्य भारती एजुकेशनल रॉकस्टार एचीवर अवॉर्ड: 2020- 21 का जिला स्तरीय आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन सभी शिक्षकों के लिए भारती फाउंडेशन द्वारा हर जिले में प्रति वर्ष किया जाता है, जिसमें शिक्षक अपने द्वारा न्यूनतम लागत से बनाये गए ‘शिक्षण सहायक सामग्री’ का प्रदर्शन करते हैं। कोविड -19 के कारण इस वर्ष यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित किया गया, जिसमें जिला के शिक्षकों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता दो समूह के लिए रखा गया था। पहला प्राथमिक और दूसरा माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के लिए। विजेताओं का चयन जिला शिक्षा अधीक्षक- सह- अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी फुलमणी खलखो ने भारती फाउंडेशन के अधिकारी अभिनन्दन कुमार, निशान्त कुमार और मो तनवीर ख़ान के साथ मिल कर लिया। प्रतियोगिता में शामिल माध्यमिक स्तर के लिए मेहरमा प्रखण्ड की उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सिंघारी की हिंदी की शिक्षिका अभिलाषा कुमारी ने प्रथम, पोड़ैयाहाट प्रखंड की उत्क्रमित मध्य विद्यालय अकासी की मिनोति मुर्मू दूसरा और गोड्डा प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुआ के श्री कौशल आनंद को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्राथमिक स्तर के लिए पथरगामा प्रखंड के उ० प्र० वि० कुसुमटोला- बोहा के मधु कोड़ा को प्रथम, उ० म० वि० बाराबान्ध की श्रीमती रानी श्री को दूसरा और सुंदरपहाड़ी प्रखंड के उ० प्र० वि० मंदिलताण्ड के श्री अब्दुल गफूर अंसारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।