*GODDA NEWS:नीति आयोग के ओएसडी ने बसंतराय प्रखंड का किया भ्रमण*

नीति आयोग के ओएसडी ने बसंतराय प्रखंड का किया भ्रमण

कामिल की रिपोर्ट

बसंतराय।

भारत सरकार के नीति आयोग के ओएसडी अभिषेक चौधरी ने शुक्रवार को बसंतराय प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा कर आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। श्री चौधरी के साथ अनुमंडल अधिकारी ऋतुराज, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजू कमल मुख्य रूप से मौजूद थे।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:नगर परिषद के पदाधिकारी ने उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के साथ किया सफाई कार्य का मुआयना*

श्री चौधरी ने प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ कार्यालय परिसर में बैठक की। इनके बाद पदाधिकारियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के हरगममा, रेशमबा,बोदरा, आदि गांव का निरीक्षण किया। श्री चौधरी ने हरगममा गांव में फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर प्रधानमंत्री आवास का गृह प्रवेश कराया।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:मारुति सुजुकी कंपनी के लिए 49 छात्रों का हुआ केंपस सलेक्शन*

साथ ही डेरमा पंचायत के रेशबा गांव में कढ़ाई कार्य का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान काम करने वाले हुनर बंधुओं से जानकारी हासिल की और उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। हुनरमंद कारीगरों ने ओएसडी से अच्छा बाजार उपलब्ध कराने की मांग की ताकि उनके बनाए गए सामानों को अच्छा दाम मिल सके। ओएसडी ने भी हुनरमंद कारीगरों की जमकर प्रशंसा की।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:एनआईसीडीसी के वाइस प्रेसिडेंट ने की फुलो झानो सखी मंडल की सराहना*

उन्होंने महेशपुर गांव में सीएसआर मत से बने समुद्रा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय नेत्री परिणीता झा एवं उनकी अभिनेत्री बेटी खुशबू भी साथ चल रहीं थीं।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:परसा श्मशान काली मंदिर मैं पूजा की तैयारी शुरू*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?