*GODDA NEWS:परसा श्मशान काली मंदिर मैं पूजा की तैयारी शुरू*

परसा श्मशान काली मंदिर मैं पूजा की तैयारी शुरू

गोड्डा।

जिला मुख्यालय के पड़ोस में स्थित परसा श्मशान काली मंदिर में काली पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। 14 नवंबर को वार्षिक पूजा कार्यक्रम संपन्न होगा।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:समेकित पोषण प्रबंधन पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण जारी*

कझिया नदी के किनारे अवस्थित काली मंदिर में पूजा की तैयारी के लिये शुक्रवार को एक बैठक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अवकाश प्राप्त शिक्षक प्राणधन चौधरी की अध्यक्षता आहूत की गयी। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मां की पूजा अर्चना पूरी सादगी से कोविड 19 के सभी शर्तो तथा सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप पूरी निष्ठा एवं भक्तिभाव से मनायी जायेगी।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:नीति आयोग के अधिकारी ने स्कूल ड्रेस बनाने वालीं महिलाओं से किया सीधा संवाद*

विदित हो कि श्मशान काली मंदिर मे फूल पौधे के अलावे औषधीय पौधे भी लगाये गए हैं । मंदिर परिसर में सुबह सबेरे संस्कारशाला संचालित कर गरीब बच्चों को संस्कार के साथ साथ योग की शिक्षा दी जाती है।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:मदरसा के अध्यक्ष एवं सचिव पर एमडीएम की राशि व चावल गबन का आरोप*

बैठक मे गोड्डा नगर परिषद के पूर्व क्षअध्यक्ष अजित कुमार सिंह के अलावे स्थानीय पंचायत के मुखिया परमानन्द साह, उप मुखिया अशोक कापरी,पं उमाकान्त झा,आचार्य मंगल झा,गोपाल झा,गजेन्द्र झा,प्रदीप कुमार मंडल, प्रमोद चौधरी, सीताराम राउत,क्रांति गुप्ता, भवेश रजक,विकास साह,लक्ष्मण साह,मनोज चौधरी,विकस रजक आदि मौजूद थे।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:जश्ने ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर चहक उठा गुलज़ार बाघ*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?