*GODDA NEWS:नीति आयोग के अधिकारी ने स्कूल ड्रेस बनाने वालीं महिलाओं से किया सीधा संवाद*
नीति आयोग के अधिकारी ने स्कूल ड्रेस बनाने वालीं महिलाओं से किया सीधा संवाद
– परसपानी में लेमन ग्रास की खेती का किया मुआयना
गोड्डा।
दो दिवसीय दौरे पर आए नीति आयोग, नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी अभिषेक चौधरी ने दौरे के अंतिम दिन शुक्रवार को जिले के विभिन्न गांवों एवं संस्थाओं का भ्रमण किया।
सर्वप्रथम श्री चौधरी ने अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा ऋतुराज एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ गोड्डा प्रखंड के आईटीआई सिकटिया में कौशल विकास योजना के तहत फूलो-झानो सक्षम आजीविका सखी मंडल द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए पोशाक निर्माण कार्यों का अवलोकन किया।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:मदरसा के अध्यक्ष एवं सचिव पर एमडीएम की राशि व चावल गबन का आरोप*
मौके पर नीति आयोग के अधिकारी द्वारा कार्यरत महिलाओं के साथ सीधा संवाद किया। इस दौरान श्री चौधरी ने कहा कि महिला सखी मंडल द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं वह काफी सराहनीय है। इसे देखकर काफी प्रसन्नता हुई। उन्होंने कार्य कर रहीं महिलाओं से आय के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की । सखी मंडल की दीदियों ने भी अपनी राय रखी।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:जश्ने ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर चहक उठा गुलज़ार बाघ*
महिलाओं के द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व जहां पर हमारे द्वारा कार्य किया जाता था उसके अनुरूप उचित आमदनी प्राप्त नहीं होती थी ।लेकिन यहां पर कम समय में आमदनी अधिक होती है। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री ऋतुराज ने कहा कि सखी मंडल दीदियों के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह काफी सराहनीय है।
इसके बाद श्री चौधरी अनुमंडल पदाधिकारी श्री ऋतुराज एवं अन्य स्थानीय पदाधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत सैदापुर में नाबार्ड संपोषित खुशहाली किसान उत्पादक समूह द्वारा किये जा रहे कार्यों का अवलोकन एवं किसानों के साथ सीधा संवाद किया। किए जा रहे कार्यो को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की गई।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:निबंधित श्रमिकों के बीच साड़ी एवं पैंट शर्ट वितरित*
तत्पश्चात पथरगामा प्रखंड के परसपानी में बंजर भूमि पर लेमन ग्रास की खेती का अवलोकन एवं किसानों के साथ सीधा संवाद किया गया।
परसपानी में लेमन ग्रास की खेती का मुआयना एवं किसानों से संवाद करने के बाद नीति आयोग के अधिकारी श्री चौधरी पथरगामा प्रखंड के पिपरा पंचायत के रांगाटांड गांव पहुंचे, जहां दीदी बाड़ी योजना का उद्घाटन किया गया । प्रदान संस्था के कर्मी आशुतोष कुमार एवं माँ योगिनी महिला विकास के प्रखंड समन्वयक के द्वारा बताया गया कि इस योजना अंतर्गत मनरेगा के तहत प्रखंड के 3600 परिवारों के साथ पोषण एवं रोजगार के लिए दीदी बाड़ी योजना का क्रियान्वयन मां योगिनी महिला विकास संघ, जेएसएलपीएस एवं प्रदान के द्वारा तकनीकी सहयोग के माध्यम से किया जा रहा है।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:मिलाद- उन – नबी को लेकर पुलिस महकमा सजग*
झारखण्ड में महिलाएं एवं बच्चे अधिकतर एनिमिक हैं। जिसे पूरा करने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा दीदी बाड़ी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे कुपोषण को दूर किया जा सके । बताया कि इसके साथ ही परिवार के लोगों को मनरेगा योजना अंतर्गत रोजगार भी प्राप्त हो रहा है I श्री चौधरी के द्वारा समूह की दीदी से उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई एवं उन्हें मार्गदर्शन किया।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:मारपीट में महिला बुरी तरह जख्मी*
इसके बाद अधिकारियों का जत्था प्रखंड कार्यालय बसंतराय में प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतराय से प्रखंड में संचालित योजना एवं नई योजना से संबंधित चर्चा की गई। इसके बाद बसंतराय प्रखंड के दो ग्रामों रेशमबा और बोदरा गांव का भ्रमण कर वहां के कला कौशल के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई। तत्पश्चात बसंतराय प्रखंड अंतर्गत महेशपुर में लघु सिंचाई विभाग द्वारा सीएसआर मद से निर्मित समुद्रा बांध तालाब का अवलोकन एवं पंचायत के किसानों से वार्ता की गई।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए युद्ध स्तर पर करें कार्य: अभिषेक*
मौके पर उत्पाद अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा/पथरगामा, प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतराय, नीति आयोग के कोषांग प्रभारी संतोष कुमार एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:नीति आयोग द्वारा की गई आकांक्षी जिला योजना की बिंदुवार समीक्षा*