*GODDA NEWS:बेलडीहा में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*
बेलडीहा में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
गोड्डा।
ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में सदर प्रखंड के ग्राम बेलडीहा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत किसानों, युवाओं तथा मजदूरों को भ्रष्टाचार, चोरी, बेईमानी, रिश्वत से मुक्त समाज बनाने के लिए जागरूक किया गया।
ALSO READ:-*GODDA NEWS: स्टार प्रचारक के रूप में दुमका पहुंचे पॉरैयाहाट विधायक प्रदीप यादव*
कृषि प्रसार वैज्ञानिक डाॅ रितेश दुबे ने कहा किसानों को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, कर्त्तव्य परायणता के नियमों का पालन करना चाहिए, तभी भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण सम्भव है।
मौके पर किसानों, युवाओं, मजदूरों को ईमानदारी की शपथ दिलाई गई। किसानों को धान की फसल में लग रहे भनभनिया कीट के नियंत्रण हेतु इमिडाक्लोप्रिड दवा की एक मिलीलीटर मात्रा को तीन लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करने की जानकारी दी गई।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:भक्तिमय माहौल में डूबा तरडीहा*
वेस्ट डीकम्पोजर के घोल से कम्पोस्ट एवं जैविक कीटनाशी तैयार करने की जानकारी दी गई। पशुपालन वैज्ञानिक डाॅ सतीश कुमार ने किसानों को मुर्गीपालन एवं सूकरपालन विषय की विस्तृत जानकारी दी।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:राहत अनुदान की दी गई स्वीकृति*
उन्होंने मुर्गी एवं सूकर के पालन-पोषण हेतु आवास प्रबंधन, चारा प्रबंधन, टीकाकरण के विषय में चर्चा किया। देवलाल मरांडी, एमेल हेम्ब्रम, शंकर मुर्मू, संजय लोहरा, राहुल मरांडी आदि प्रगतिशील किसान प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:बुजुर्ग कोरोना जांच कराने में नहीं बरतें कोताही: सिविल सर्जन*