भक्तिमय माहौल में डूबा तरडीहा।
अभिषेक झा गोड्डा की रिपोर्ट:-
गोड्डा के तरडीहा गांव में पिछले 3 दिनों से आ रहा सीताराम संकीर्तन गुरुवार की संध्या भक्तिमय माहौल में संपन्न हो गया। माहौल उस वक्त पराकाष्ठा पर पहुंच गया जब कथावाचक पंडित विधु भूषण महाराज ने विदाई गीत के साथ कलयुग केवल नाम अधारा की चर्चा की।
खचाखच भरी भीड़ में जब सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक शंभू शरण महाराज जी पधारे तो श्रोताओं ने मुक्त कंठ से उनकी प्रशंसा की और उनसे कुछ गीत गाकर भक्ति माहौल को और ऊंचाई तक पहुंचाने का आग्रह किया। इस संकीर्तन कार्यक्रम में पंडित घनश्याम झा श्याम झा श्री श्याम झा अंजनी झा प्रफुल्ल चौधरी प्रभात चौधरी बांके चौधरी आदि की भूमिका प्रशंसनीय रही।
श्री ललन चौधरी के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्री शंकर कुमार झा पितांबर मिश्रा सहित अन्य गणमान्य की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर बाहर से आए कीर्तन मंडलियों में सुरेश सिंह श्रीकांत सिंह अनिल अनिल सिंह मुन्ना सिंह रमेश कुमार आदि की कीर्तन मंडलियों ने इस कदर समां बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए ।
इस अवसर पर तीनों दिन सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था।