*GODDA NEWS:महा अष्टमी को मां दुर्गा को डलिया चढ़ाने लगी महिलाओं की कतार*

महा अष्टमी को मां दुर्गा को डलिया चढ़ाने लगी महिलाओं की कतार

नितेश रंजन की रिपोर्ट

पथरगामा।

प्रखंड स्थित बारकोप के प्राचीन दुर्गा मंदिर, बड़ी दुर्गा मंदिर पथरगामा, रजौन मोड़ दुर्गा मंदिर, लौगांय दुर्गा मंदिर में महा अष्टमी को महिलओं ने मां को डलिया चढ़ाई।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:लूट कांड में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार*

उपवास में रहकर महिलाओं ने फल फूल मिष्ठान से माता रानी को डलिया चढ़ाकर पूजन की। सुबह 7 बजे से 11 बजे तक डलिया चढ़ाने का समय निर्धारित किया गया था।
कोविड 19 को देखते हुए सभी दुर्गा मंदिरों में डलिया चढ़ाने के लिए मंदिर का पट बंद रखा गया था।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:ब्लू टाइगर टीम ने खिताब पर जमाया कब्जा*

व्रती महिलाओं ने मंदिर के गेट पर ही मां दुर्गा को डलिया चढ़ा कर पूजा अर्चना की। किसी भी व्रती महिला को मंदिर के अंदर प्रवेश नही दिया गया था। मंदिर के बाहर ही बारी बारी से महिलाओं के डलिया चढ़ाने की व्यवस्था की गई थी।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:सादगी से बारकोप में मां दुर्गा को दिया गया छर्रा*

हालांकि कोविड में इस तरह की व्यवस्था को देखकर कई महिलाओं में थोड़ी उदासी भी देखी गई। पर इसी व्यवस्था में महिलाओं ने पूजा की। मौके पर पूजा समिति के लोग मौजूद थे।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:पथरगामा: बड़ी दुर्गा मंदिर में हुई वेलभरण पूजा*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?