*GODDA NEWS:लूट कांड में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार*

लूट कांड में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार
– भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 10 दिन पूर्व अपराधियों ने की थी लूटपाट

गोड्डा।

भारत फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी से 10 दिन पूर्व हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। आपराधिक घटना में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:ब्लू टाइगर टीम ने खिताब पर जमाया कब्जा*

मालूम हो कि 14 अक्टूबर को भारत फाईनेंरा कम्पनी के फिल्ड ऑफिसर अमरजीत सिंह पिता-राम प्रसाद सिंह, साकिन केन्दुवार, थाना-अमरपुर, जिला-बांका फाईनेंस कम्पनी का पैसा लेकर मोटरसाईकिल से गोड्डा (मु) थानान्तर्गत ग्राम कठौन से गोड्डा की ओर आ रहे थे।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:सादगी से बारकोप में मां दुर्गा को दिया गया छर्रा*

उसी दौरान शाम समय करीब 6.45 बजे तीन अपराधियों के द्वारा मोटरसाईकिल से पीछा करके मुख्य पथ पर कसबा एवं हरिपुर गांव के बीच में आगे आकर अमरजीत सिंह के मोटरसाईकिल को गिरा दिया गया और कट्टा दिखाकर जान मारने की धमकी देकर अमरजीत सिंह के मोटरसाईकिल के डिक्की रखे फाईनेंस कम्पनी के कलेक्शन का लगभग 70 हजार रुपए , टैब, बायमेट्रीक मशीन एवं अन्य कागजात, जो काले रंग के बैग में रखा गया था, को लूट लिया।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:पथरगामा: बड़ी दुर्गा मंदिर में हुई वेलभरण पूजा*

घटना के बाद फाईनेंस कम्पनी के फिल्ड ऑफिसर अमरजीत सिंह पिता-राम प्रसाद सिंह, साकिन-केन्दुवार, थाना-अमरपुर, जिला-बांका के फर्दबयान के आधार पर गोड्डा (मु) थाना कांड संख्या-253/2020, धारा-392 भादवि के अन्तर्गत तीन अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:कोरोना पीड़ितों की जांच करने में स्वास्थ्य विभाग तत्पर: सिविल सर्जन*

मामला की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा संदिग्धों का पता कर उनके छिपने के संभावित ठिकाने पर छापामारी करके नितेश कुमार यादव, पिता-कामेश्वर प्रसाद, साकिन-पथवारा, थाना-गोड्डा (मु) को थाना पर पूछताछ हेतु लाया गया।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:दुर्गा सप्तशती के श्लोकों से गुंजायमान हो रहा डेरमा*

पूछताछ के कम में उसके द्वारा कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया कि बलराम यादव पिता-धनेश्वर यादव, साकिन-बोहा, थाना-पथरगामा, जिला-गोड्डा एवं बबलु यादव पिता-मंशा यादव, सा-बोहा, थाना-पथरगामा, जिला-गोड्डा के साथ मिलकर उसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था।

ALSO READ:-*Godda News:मां के दर्शन के लिए खुला पूजा पंडाल*

गिरफ्तार अभियुक्त नितेश कुमार यादव, पिता-कामेश्वर प्रसाद, साकिन-पथवारा, थाना-गोड्डा की निशानदेही पर बलराम यादव पिता-धनेश्वर यादव, सा-बोहा, थाना-पथरगामा, जिला-गोड्डा एवं बबलु यादव पिता-मंशा यादव, सा-बोहा, थाना पथरगामा, जिला-गोड्डा को पकड़ा गया। जिनके द्वारा पूछ-ताछ के क्रम में अपना-अपना अपराध स्वीकार किया गया। साथ ही दोनों अभियुक्त के घर से वादी से लूटा गया 13,750 रुपए, कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं कांड में लूटा गया काले रंग के बैग को जब्त किया गया।

ALSO READ:*GODDA NEWS:नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की हुई पूजा अर्चना*

काण्ड में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

अभियुक्त बलराम यादव का आपराधिक इतिहास:
इस घटना से पूर्व गोड्डा (मु) थाना कांड संख्या-191/2018, धारा-395 भादवि का भी अभियुक्त रहा है।

पुलिस टीम में शामिल सदस्यों का नामः
पुलिस अधीक्षक द्वारा इस कांड के उद्भेदन के लिए गठित पुलिस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह,
पुलिस निरीक्षक कमलेश प्रसाद, सदर प्रभाग, पुअनि ज्योतिष कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी गोड्डा, पुअनि सुरज कुमार, गोड्डा (मु) थाना, तारा चन्द, गोड्डा (मु) थाना, पुअनि सुनील कुमार गौंड, गोड्डा (मु) थाना , प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक रूपेश कुमार कोठारी, गोड्डा (मु) थाना, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक गजेश कुमार, गोड्डा (मु) थाना । निशांत कुमार एवं आरक्षी सुरज कुमार (प्रतिनियुक्त तकनीकी शाखा) शामिल थे।

ALSO READ:- *GODDA NEWS:अभावों से जूझ रहे प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी अमित को अदानी फाउंडेशन ने दिया सहारा*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?