98 लोगों का लिया गया सैंपल, 22 को किया गया स्क्रीनिंग
कोरोना वायरस की जांच को लेकर शुक्रवार को 98 लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया। उक्त जानकारी डीएसओ डाॅ. मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल स्थित फ्लू काॅर्नर में 22 लोगों की स्क्रीनिंग भी की गई तथा सदर अस्पताल में ट्रूनेट से हुए जांच में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए जाने पर उसे होली फैमिली कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। *कोरोना अपडेट* सैंपल कलेक्शन 90,090, निगेटिव रिपोर्ट 76,982, लंबित रिपोर्ट 6538, पाॅजिटिव 3246, स्वस्थ हुए 3067, सक्रिय केस 131, मौत 23, कुल स्क्रीनिंग 34,943, होम कोरेंटिन 505, 14 दिनों का होम कोरेंटिन पूरा 34,438, सदर अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 04, होली फैमिली कोविड अस्पताल में भर्ती 21 है।