*GODDA NEWS:पथरगामा: बड़ी दुर्गा मंदिर में हुई वेलभरण पूजा*
पथरगामा: बड़ी दुर्गा मंदिर में हुई वेलभरण पूजा
नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा।
प्रखंड मुख्यालय के बड़ी दुर्गा मंदिर में सप्तमी तिथि को बिना ताम झाम के वेलभरण की परंपरा को निभाया गया। सापिन नदी में स्नान के बाद पंडित अजित कुमार मिश्र द्वारा विधि विधान से वेलभरण पूजन कराया गया। वेलभरण पूजन के बाद मंदिर में मां दुर्गा प्रतिमा का प्रवेश कराया गया। मां दुर्गा प्रतिमा के प्रवेश के बाद भक्तो के लिए मां के पट खुल गए।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:कोरोना पीड़ितों की जांच करने में स्वास्थ्य विभाग तत्पर: सिविल सर्जन*
लेकिन कोविड 19 के चलते पूजन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है। इस मौके पर पूजा समिति के लोग मौजूद थे।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:दुर्गा सप्तशती के श्लोकों से गुंजायमान हो रहा डेरमा*
पूजा समिति के लोग सरकार के गाइडलाइन का पालन करने में लगे हुए है। शनिवार को अष्टमी तिथि को मां को डलिया चढ़ाई जाएगी जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।
ALSO READ:-*Godda News:मां के दर्शन के लिए खुला पूजा पंडाल*
इसके लिए दुर्गा मंदिर में डलिया चढ़ाने के लिए मंदिर के अंदर प्रवेश नही करने दिया जाएगा। बल्कि मंदिर के बाहर ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डलिया चढ़ाने की व्यवस्था रहेगी।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की हुई पूजा अर्चना*