*GODDA NEWS:कोरोना पीड़ितों की जांच करने में स्वास्थ्य विभाग तत्पर: सिविल सर्जन*
कोरोना पीड़ितों की जांच करने में स्वास्थ्य विभाग तत्पर: सिविल सर्जन
गोड्डा।
जिला के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने कहा है कि कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तत्पर है।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:दुर्गा सप्तशती के श्लोकों से गुंजायमान हो रहा डेरमा*
उन्होंने लोगों से अपील की है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर कोविड-19 से जुड़े किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो अविलंब स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें, ताकि कोविड-19 रोगियों की सही समय पर जांच कर उनका इलाज यथाशीघ्र की जा सके।
ALSO READ:-*Godda News:मां के दर्शन के लिए खुला पूजा पंडाल*
अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में सिविल सर्जन डॉ मिश्रा ने बताया कि जिले में कोविड केयर सेंटर में से सिकटीया में 250 बेड,आईटीआई परसपानी में 155 बेड ,मर्सी हॉस्पिटल पोड़ैयाहाट में 58 बेड, डीसीएच हंसडीहा में 50 बेड रोगियों के इलाज के लिए कार्यरत है।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की हुई पूजा अर्चना*
बताया कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमित रोगियों का कुल 96 फीसदी रिकवरी रेट है,जो जिले के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने बताया कि कोरोना का संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। अभी भी लोगों को और सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब भी घरों से निकलें, मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अवश्य करें।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:अभावों से जूझ रहे प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी अमित को अदानी फाउंडेशन ने दिया सहारा*
बताया गया कि कोविड का लक्षण देखते ही जैसे सूखी खांसी, गले में दर्द, बुखार, बदन में दर्द अगर हो तो तुरंत जांच कराएं। साथ में अगर कोई अन्य बीमारियां हो और आप बुजुर्ग हैं तो जरूर जांच कराएं। समय पर इलाज से किसी भी तरह के अनहोनी को बचाया जा सकता है। इलाज में विलंब होने से ही कुछ अनहोनी होने की संभावना होती है।
ज्ञात हो कि अब तक कुल जिले में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। मौके पर डीपीएम गोड्डा लॉरेंटस तिर्की भी मौजूद थे।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन सहित 11 खेल संघों को मिलेगी मान्यता*