*GODDA NEWS:सीने पर कलश स्थापित कर मां दुर्गा की भक्ति में लीन विनय*
सीने पर कलश स्थापित कर मां दुर्गा की भक्ति में लीन विनय
– मां योगिनी मंदिर के बरामदे पर साधना कर रहा साधक
नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा।
शारदीय नवरात्र के पावन मौके पर सनातन धर्मावलंबी शक्ति की देवी मां दुर्गा की भक्ति में लगे हुए हैं। नवरात्र के मौके पर जगत जननी मां दुर्गा के प्रति आस्था का सैलाब शहर से लेकर गांव तक दृष्टिगोचर हो रहा है। हालांकि विश्वव्यापी कोरोना वायरस के कहर के कारण इस बार पूजा की रौनक कुछ हद तक फीकी है।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनीं लोगों की समस्याएं*
बावजूद इसके मां दुर्गा के उपासक अपने अपने तरीके से देवी की भक्ति में लीन हैं। प्रखंड के सोनारचक ग्राम निवासी विनय कुमार भगत विगत 4 वर्षों से शारदीय नवरात्र पूजा के अवसर पर अपनी छाती पर कलश स्थापित कर भक्ति की शक्ति का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। नवरात्रि की पहली पूजा से लेकर नवमी तिथि तक अपने सीने पर कलश स्थापित कर मां दुर्गे की आराधना करते हैं।
भक्त विनय कुमार भगत की पत्नी सविता देवी ने बताई कि उनके पति ने वर्ष 2017 से वर्ष 2018 तक बड़ी दुर्गा मंदिर पथरगामा में मंदिर के बरामदे पर अपनी छाती पर कलश रखकर मां भगवती की पूजा अर्चना की थी।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी, वह पढ़ेंगी तो बढ़ेगी अगली पीढ़ी*
2 साल के बाद तीसरा वर्ष पूजा कमेटी के लोगों के द्वारा मंदिर परिसर के अंदर छाती पर कलश रखकर पूजा अर्चना करने की अनुमति नहीं देने के बाद मां योगिनी मंदिर के प्रधान पुजारी आशुतोष बाबा से अनुमति मिलते ही वर्ष 2019 से अब तक मां योगिनी मंदिर बारकोप के बरामदे में विधिवत पंडित के द्वारा पूजा अर्चना के बाद छाती पर कलश रखा गया।
ALSO READ:-GODDA NEWS:लंबित योजनाओं का कार्य शीघ्र पूरा कराएं*
उनकी पत्नी सविता देवी ने बताया कि एक पूजा से तुलसी, दुब की रस एक चम्मच में थोड़ा शहद मिलाकर दिया जाता है। प्यास महसूस होने पर एक चम्मच गंगाजल भी दिया जाता है। बताया कि उनकी पुत्री ब्यूटी रानी के द्वारा मोबाइल से संपूर्ण दुर्गा पाठ डाउनलोड कर उन्हें सुनाया जाता है उसे सुनकर भक्ति में लीन हो जाते हैं।
ALSO READ:-*GODDA NEWS:दुर्गा पूजा को लेकर धारा 144 लागू*