*GODDA NEWS:योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाएं: अंजलि*
योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाएं: अंजलि
– डीडीसी ने बसंतराय प्रखंड की योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिया निर्देश
कामिल की रिपोर्ट
बसंतराय।
प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को उप विकास आयुक्त अंजलि यादव की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने पंचायत वार पीएम आवास,मनरेगा,14 वें वित्त आयोग,15 वें वित्त आयोग आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया।
ALSO READ-*Godda News: स्वीटी कुमारी के द्वारा वार्ड-13 की कराई गई साफ सफाई*
उप विकास आयुक्त श्रीमती यादव ने विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव को अधूरी पड़ी योजनाओं को 30 अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर तय समय पर योजनाओं को पूरा नहीं किया गया तो निश्चित कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ-*GODDA NEWS:डीसी ने की कौशल विकास संबंधी योजनाओं की समीक्षा*
उन्होंने मनरेगा योजना में घटते मजदूरों की संख्या एवं फर्जी डिमांड भरने पर संबंधित कर्मी को फटकार लगाई। कई पंचायत कर्मियों को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण भी किया गया।
ALSO READ-*GODDA NEWS:गोड्डा के युवक की फ़रीदाबाद में मौत*
मौके पर बीडीओ राजू कमल, सहायक अभियंता नफीस हैदर,सभी कनीय अभियंता,सभी पंचायत सचिव ,रोजगार सेवक मौजूद थे।
ALSO READ-*PALAMU NEWS:ट्रक-कटेनर में भिङन्त, दर्जन पशु के साथ खलासी की मौत*