*GODDS NEWS:नीट में सफल सुप्रिया एवं समृद्धि ने भी बढ़ाया गोड्डा का मान*
नीट में सफल सुप्रिया एवं समृद्धि ने भी बढ़ाया गोड्डा का मान
अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।
नीट की परीक्षा में इस बार गोड्डा की बेटियों ने ऊंची उड़ान भरी है। तीन बेटियों ने ऑल इंडिया रैंक में अपना उल्लेखनीय स्थान बनाने में कामयाबी पाई है। तीन में से दो बेटी मेहरमा प्रखंड के कसबा गांव की मूल निवासी हैं। मालूम हो कि कसबा गांव संयुक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भागवत झा आजाद का पैतृक गांव है।
ALSO READ-*GODDA NEWS:13 वाहनों का काटा गया चालान*
इस गांव की दो बेटियों सुप्रिया एवं आकांक्षा ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चिकित्सक बनने की राह की महत्वपूर्ण बाधा पार कर ली है। सुप्रिया को ऑल इंडिया रैंकिंग में 2640 वा स्थान मिला है।
ALSO READ-*GODDA NEWS:केंद्रीय विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों को बाल अपराध के प्रति किया गया जागरूक*
गोड्डा के शिवपुर में रहने वाले सुप्रिया के पिता व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता हैं। कसबा ग्राम के ही पत्रकार प्रेम शंकर मिश्रा की पुत्री आकांक्षा कुमारी का नीट में ऑल इंडिया रैंकिंग 9685 है।
ALSO READ-*GODDA NEWS:दुर्गा पूजा पर दिख रहा है कोविड 19 का असर*
वहीं जिला मुख्यालय के लोहिया नगर निवासी तथा व्यवहार न्यायालय के पेशकार सुनील कुमार की बेटी समृद्धि ने भी नीट को ब्रेक करते हुए डॉक्टर बनने की दिशा में उड़ान भरनी शुरू कर दी है। ऑल इंडिया में 2640 रैंक लाने वाली सुप्रिया एवं 5715 रैंक लाने वाली समृद्धि ने मैट्रिक तक की पढ़ाई स्थानीय संत थॉमस स्कूल से पूरी की थी।
ALSO READ-*GODDA NEWS:रोजगार दिला दीजिए, मजदूरी से घर नहीं चलता*
One thought on “*GODDS NEWS:नीट में सफल सुप्रिया एवं समृद्धि ने भी बढ़ाया गोड्डा का मान*”