*DUMKA NEWS:दुमका का दंगल: बसंत से ज्यादा अमीर बीजेपी प्रत्याशी लुइस, लॉकडाउन के दौरान दस महीने में ही बढ़ गयी एक करोड़ की संपत्ति*

दुमका का दंगल : बसंत से ज्यादा अमीर बीजेपी प्रत्याशी लुइस, लॉकडाउन के दौरान दस महीने में ही बढ़ गयी एक करोड़ की संपत्ति

रिपोर्ट: अजीत यादव

दुमका।

दुमका और बेरमो में होने वाले उपचुनाव को लेकर इन दिनों सूबे का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। सभी पार्टियां पूरे दम खम के साथ चुनावी मैदान में जोर आजमाइश कर रही है। यूं तो चुनावी मैदान में आरोप प्रत्यारोप का इतिहास पुराना रहा है। मगर इन आरोप प्रत्यारोपो के बीच दुमका से बीजेपी उम्मीदवार लुइस मरांडी काफी सुर्खियों में है। उनका सुर्खियों में आना किसी अच्छे कार्यो के लिए नहीं हुआ है। बल्कि उनकी संपत्ति के बढ़ जाने के विवाद को लेकर बीजेपी प्रत्याशी लुइस मरांडी सुर्खियों में आ गयी है। दरअसल दुमका से बीजेपी उम्मीदवार लुइस मरांडी ने नामांकन के दौरान जो पर्चा दाखिल किया है, उसमे उनकी संपत्ति को लेकर बेहद चौकाने वाली बात सामने आयी है। जहां लॉकडाउन और कोरोना संकट के दौरान आम आदमी से लेकर व्यापारी वर्ग की कमर टूट चुकी है, तो वही बीजेपी प्रत्याशी लुइस मरांडी की संपत्ति लॉकडाउन के दौरान एक करोड़ तक बढ़ गयी है। लुईस झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन से ज्यादा धनवान हैं। शपथ पत्र में बसंत ने जहां कुल 5 करोड़ की चल अचल संपत्ति होने की बात कही है, वहीं लुईस मरांडी ने 8.60 करोड़ की चल-अचल संपत्ति होने की बात कही है। शपथ पत्र के अनुसार, 2019 के विधानसभा चुनाव में उनके पास कुल संपत्ति लगभग 7 करोड़ रुपए थी, जो अक्टूबर-2020 में महज 10 महीने के दौरान ही एक करोड़ और बढ़ गई। जबकि इस दौरान पूरे देश में कोरोना संक्रमण को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लागू था, और बाजार पूरी तरह से कुछ महीनो के लिए बंद था। हालांकि, लुईस ने अपनी आय का स्रोत्र निजी व्यवसाय और समाजसेवा को बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?