*GODDA NEWS:दुर्गा पूजा पर दिख रहा है कोविड 19 का असर*
दुर्गा पूजा पर दिख रहा है कोविड 19 का असर
गोड्डा।
लगातार मंदी की मार झेल रहे कपड़ा व्यवसायियों को दुर्गा पूजा में रौनक की आस थी, मगर दो पूजा बीतने पर भी बाजार में रौनक नहीं दिखाई पड़ रही हैं।
ALSO READ-*GODDA NEWS:रोजगार दिला दीजिए, मजदूरी से घर नहीं चलता*
फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम गाडिया ने बताया कि लगन, ईद एवं मुहर्रम के बाद दुर्गा पूजा में अभी तक बाजार में रौनक नहीं लौटने की असल वजह कोविड 19 महामारी है। साथ ही शासन एवं प्रशासन के द्वारा मेला नहीं लगाने का निर्देश और सादगी से पुजा करने के कई तरह के नियमों के कारण भी इस वर्ष लोगों में त्योहारों के प्रति उत्साह नहीं है।
ALSO READ-*GODDA NEWS:कोरोना से बचाव के लिए सावधानी आवश्यक: डॉक्टर टेकरीवाल*
उस पर ऑन लाइन बाजार ने भी स्थानीय बाजार को काफी हद तक प्रभावित किया है।
इसलिये फैम आम लोगों से पड़ोस के दुकानदारों से खरीदारी करनें की अपील करता है।
ALSO READ-*GODDA NEWS:शारदीय नवरात्र पर निकली कलश शोभा यात्रा*
जिला प्रशासन त्योहारों के मौसम में स्थानीय व्यवसायियों को परेशान न करते हुए सहयोग करें। श्री गाडिया ने कहा कि सभी व्यवसायियों ने जिला प्रशासन को महामारी के समय में हर संभव मदद की है, जो आगे भी मदद करनें का भरोसा देते हैं।
ALSO READ-*GODDA NEWS:भाजपा ने की महिला अत्याचार पर अंकुश लगाने की मांग*