*GODDA NEWS:कोरोना से बचाव के लिए सावधानी आवश्यक: डॉक्टर टेकरीवाल*

कोरोना से बचाव के लिए सावधानी आवश्यक: डॉक्टर टेकरीवाल

गोड्डा।

जब तक कोरोना का वैक्सीन बन नहीं जाता है, तब तक लोगों को बचाव के लिए काफी सावधानी की जरूरत है। मास्क का उपयोग, नियमित रूप से साबुन से हाथ धोते हुए एवं शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक इस वायरस से बचाव करते रहना चाहिए। यह बात प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर मंटू टेकरीवाल ने रविवार को आईएमए हॉल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

ALSO READ-*GODDA NEWS:भाजपा ने की महिला अत्याचार पर अंकुश लगाने की मांग*

डॉक्टर टेकरीवाल ने कहा कि इस वायरस का वैक्सीन तैयार करने के लिए अनुसंधान जारी है। लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। जब तक वैक्सीन तैयार नहीं हो जाता है, तब तक इस बीमारी से बचाव के लिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

ALSO READ-*GODDA NEWS:शारदीय नवरात्र पर निकली कलश शोभा यात्रा*

उन्होंने लोगों से अपील की कि निसंकोच कोराना की जांच कराएं। यह अपने परिवार एवं समाज के लिए अति आवश्यक है। डॉ टेकरीवाल ने कहा कि कई लोगों में कोरोना का बाहरी लक्षण दिखाई नहीं पड़ता है, लेकिन बगैर लक्षण वाले लोग भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसलिए सबों को जांच कराना आवश्यक है।

ALSO READ-*GODDA NEWS:कम उम्र के वाहन चालकों पर पुलिस की कड़ी नजर*

उन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान लोगों से कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रभारी सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की कि पूजा पंडालों पर भीड़ नहीं लगाएं। शारीरिक दूरी का पालन करें। पत्रकार वार्ता के दौरान सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा एवं कोविड-19 अस्पताल, सिकटिया के प्रभारी डॉ उज्जवल कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।

ALSO READ-GODDA NEWS:अंतर प्रांतीय सीमावर्ती इलाके में चलाया जा रहा सघन वाहन चेकिंग अभियान*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?