उपप्रमुख इंद्रकांत यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर चापाकल मरम्मत कराने को कहा है
रिपोर्ट: अजीत यादव
दुमका।
आज ग्रामीणों के अनुरोध पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर चापाकल मरम्मत कराने के लिए कहा है उन्होंने लिखित आवेदन में लिखा है कि उपयुक्त विषय के संबंध में कहना यह है कि जामा प्रखंड के पंचायत सिमरा के 7 गांवो का चापाकल खराब है जिसका नाम एवं ग्राम इस प्रकार है ग्राम सिमरा अनिल राणा घर के पास बटैश्वर दर्बे घर के पास ग्राम कुन्डाडीह निशिकांत यादव एवं नील मोहन घर के सामने ग्राम बासबुटिया सुजित राउत के घर के पास दुबरीकदेली फलान्नद राउत के घर के पास तथा बाबुकदेली भुपनारायन घर के पास जो कि महिनो से खराब है,जिसको ठीक करवाने का अति आवश्यकता है, साथ ही उन्होंने कहा है कि दिनांक 7/9 2020 को लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी जामा को दिया था, उसके बाद भी चापाकल मरम्मत नहीं करवाया गया आवेदन में लिखा है कि 7 गांव का चापाकल खराब है जिससे ग्रामीणों को पानी पीने एवं रोजमर्रा के कार्य कुआँ का पानी लाकर किसी तरह जीवन यापन करना पड़ रहा है, उन्होंने ने लिखा है कि दिनांक 7/9/2020 को प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देने के बाद भी चापाकल ठीक नहीं करवाया गया है अतः करो ना महामारी एवं दुर्गा पूजा को देखते हुए चापाकल अभिलंब ठीक करवाने का कृपा करें।