*DUMKA NEWS:दुमका विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बैठक कर दिए दिशा-निर्देश, पहले की तुलना में सुरक्षा व्यवस्था होगी ज्यादा दुरूस्त*

दुमका विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बैठक कर दिए दिशा-निर्देश, पहले की तुलना में सुरक्षा व्यवस्था होगी ज्यादा दुरूस्त

दुमका।

पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने आगामी विधानसभा उपचुनाव 2020 को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक दुमका ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो इसके लिए सभी पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए।अंबर लकड़ा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पोलिंग डे के दिन विशेष मूवमेंट प्लान तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे।श्री लकड़ा ने बताया के सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किए जाएंगे जिससे लोग भयमुक्त होकर मतदान कर सकेंगे। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को स्वच्छ वातावरण बनाए रखने हेतु निर्देशित किया। नक्सलियों के बारे में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पहले की तुलना में सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा दुरुस्त होगी।
पुलिस अधीक्षक दुमका ने दुमका प्रशासन की ओर से सभी मतदाताओं से अपील की है कि “मतदान आपका हक है” अपना हक का इस्तेमाल कर सभी लोग अपना मतदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?