*GODDA NEWS:मेहरमा प्रखंड कार्यालय दलाल एवं बिचौलियों की गिरफ्त में*

मेहरमा प्रखंड कार्यालय दलाल एवं बिचौलियों की गिरफ्त में
– प्रखंड में विकास की धीमी गति पर उच्चाधिकारी भी बीडीओ को लगा चुके हैं फटकार

मेहरमा।

विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में फिसड्डी प्रदर्शन करने वाला मेहरमा प्रखंड कार्यालय में दलाल एवं बिचौलियों का बोलबाला है। आरोप लगाया जा रहा है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी बिचौलिया संस्कृति को बढ़ावा देते हुए दलालों से घिरे रहते हैं
मेहरमा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा अनधिकृत व्यक्ति से कार्यालय का महत्त्वपूर्ण सरकारी कार्य लिया जा रहा है।बताया जाता है कि मेहरमा कार्यालय में बिना सक्षम पदाधिकारी के आदेश के, बिना नियुक्ति के एक अनधिकृत व्यक्ति से प्रधानमंत्री आवास योजना,15 वे वित आयोग आदि से संबंधित कार्य कार्यालय अवधि में कार्यालय कक्ष में पूर्व से कार्यरत ब्लाक कोर्डिनेटर की कुर्सी पर बैठा कर कराया जा रहा हैं।
गुप्त सूचना के अनुसार संम्भावना व्यक्त की जा रहा है कि बीडीओ और उस दलाल (अनधिकृत व्यक्ति) के बीच वर्षों से सांठ गांठ है। ग्रामीणों एवं क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने इस प्रकार के कार्यालय व्यवस्था में योजनाओं मे लूट की आशंका जाहिर किया है। वहीं अनधिकृत व्यक्ति से कार्यालय कार्य लेने से कार्यालय की गोपनीयता भंग होने की भी संम्भावना है। सरकारी कार्यालय में बाहरी और अनधिकृत व्यक्ति से सरकारी काम नही लेने का सरकार का नियम है। बावजूद इसके, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरकारी नियमों को ताक पर रख कर दलाल से काम करा रहे हैं जो सरकारी व्यवस्था के विपरित है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
उल्लेखनीय है कि यह प्रखंड विकास कार्यों के कार्यान्वयन में काफी पीछे चल रहा है। इसके कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड परियोजना पदाधिकारी को समय-समय पर उच्चाधिकारियों की फटकार भी मिलती रही है। बताया जाता है कि डीडीसी ने भी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यों पर नाखुशी जाहिर करते हुए आर्थिक रूप से दंडित भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?