गोड्डा से महागामा की यात्रा करना हिमालय पर चढ़ने के समान: अमित – विधायक ने एनएच की जर्जर स्थिति पर जताया आक्रोश
गोड्डा।
स्थानीय भाजपा विधायक अमित कुमार मंडल ने कहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटना को लेकर हो रही मौतें की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। यह गोड्डा जिला के लिए बेहद ही चिंतनीय और शर्मनाक स्थिति है। हंसडीहा से महागामा एनएच सड़क की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। उक्त सड़क की निविदा की प्रक्रिया के पश्चात कार्य को अवार्ड कर दिया गया है। इसके बावजूद सरकार गोड्डा- महागामा सड़क पर काम शुरू नहीं करवा पा रही है। सड़क की अत्यंत जर्जर स्थिति के कारण दुर्घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है। मंगलवार को भी महागामा में अत्यंत दुखद सड़क दुर्घटना हुई। विधायक श्री मंडल ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सचिव पथ निर्माण विभाग,रांची को झारखंड विधानसभा की अनागत समिति में उनके द्वारा लाए गए प्रश्न के आलोक में कल रांची विधानसभा सचिव स्तरीय बैठक होगी। उक्त बैठक में मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक श्री मंडल भी भाग लेंगे। विदित हो कि उक्त सड़क की स्थिति को लेकर विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल लाया गया था। जिसके आलोक में सरकार ने आश्वासन तो दिया, लेकिन कार्य की प्रगति कई माह बीत जाने के बावजूद शून्य रही । यही कारण है कि फिलहाल गोड्डा से महागामा की यात्रा करना किसी हिमालय पर चढ़ने के समान है। सड़क की जानलेवा जर्जर स्थिति के कारण प्रतिदिन छोटी और बड़ी दुर्घटनाओं के साथ कई की मौत हो चुकी है।