*GODDA NEWS:मुआवजा के लिए सड़क पर शव रखकर किया जाम*

मुआवजा के लिए सड़क पर शव रखकर किया जाम
– जाम के कारण करीब 6 घंटे तक ठप रहा वाहनों का परिचालन

मुकेश कुमार की रिपोर्ट

महागामा।

मंगलवार को सड़क हादसे में श्रमिक पप्पू पासवान की मौत के उपरांत आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार की सुबह महागामा में बसुवा चौक स्थित मुख्य मार्ग के बीचो -बीच शव को रखकर जाम कर दिया। मृतक के परिजन 10 लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे। अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने एवं आश्वासन पर करीब 6 घंटे बाद सड़क जाम समाप्त किया गया।
रोड जाम की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार चौधरी एवं थाना प्रभारी फागू होरो दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन किसी ने एक भी नहीं सुनी। मृतक एवं घायलों के परिजनों का कहना था कि वार्ता के लिए विधायक दीपिका पांडे सिंह और उपायुक्त भोर सिंह यादव जब तक जाम स्थल पर नहीं पहुंचेंगे, तब तक जाम समाप्त नहीं होगा। परिजनों की मांग थी कि मृतक के आश्रित को 10 लाख रुपये और सरकारी नौकरी तथा घायलों को 5 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। उत्तेजित लोग महागामा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर निर्मला बेसरा को हटाने एवं जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग भी कर रहे थे।
मृतक के पिता अशोक पासवान का कहना था कि परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो जाने से पूरे परिवार के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आक्रोशित लोगों ने सुबह 10 बजे से ही टेंट शामियाना लगाकर सड़क की बांस द्वारा बैरिकेडिंग कर दी थी। जिसके कारण छोटी बड़ी बहनों के साथ- साथ लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ज्ञात हो कि मंगलवार को पिकअप वैन केेे पलट जाने से एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि 4 श्रमिक गंभीर रूप स घायल हो गए थे।

6 घंटे बाद जाम हुआ समाप्त :
अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी सड़क जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों से वार्ता की। इस दौरान काफी मान मनौव्वल के बाद परिजन वार्ता से संतुष्ट हुए और जाम को समाप्त करने का फैसला लिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मृतक के परिजन को आश्वासन दिया कि सरकारी लाभ के तहत जो भी संभव हो पाएगा, मृतक के आश्रित को दिया जाएगा। तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के पिता अशोक पासवान को 10 हजार रुपये का चेक दाह संस्कार के लिए दिया गया। साथ ही विधवा पेंशन, राशन कार्ड के अलावे अन्य सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया गया। करीब 6 घंटे बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अथक प्रयास से जाम को समाप्त कराने में सफलता पाई। लोगों का कहना है कि एसडीपीओ और पब्लिक के बीच का यह  मधुर संबंध का ही परिणाम है कि उनके जाम स्थल पर पहुंचते ही आक्रोशित लोग शांत हो गए। आश्वासन के साथ ही जाम समाप्त हो गया । जबकि सुबह अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे थे, लेकिन किसी ने उनकी एक भी नहीं सुनी। उल्टे उन्हें आक्रोश का सामना करना पड़ा। सड़क जाम समाप्त होते ही पुलिस प्रशासन ने चैन की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?