*GODDA NEWS:भगैया हाई स्कूल परिसर में गंदगी का अंबार*

भगैया हाई स्कूल परिसर में गंदगी का अंबार

विजय कुमार की रिपोर्ट

मेहरमा।

ठाकुरगंगटी प्रखंड के मानिकपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय भगैया परिसर में कोरोना काल में सरकार के निर्देश पर बच्चों की पढ़ाई लगभग छह माह से बाधित रहने के कारण स्कूल परिसर के चारों तरफ गंदगी ही गंदगी दिखाई पड़ रही है। स्कूल के चारों तरफ कचरा का अंबार लगा हुआ है।
स्कूल परिसर के अंदर और बाहर पसरी गंदगी महामारी और खतरनाक बीमारी को आमंत्रित करती हुई प्रतीत हो रही है। विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक-शिक्षिका को कार्यालय के तरफ पहुंचने के लिए मजबूरन कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। जबकि साफ सफाई के लिए सरकार पैसा पानी में बहा रही है। लेकिन इसके बावजूद स्कूल परिसर में गंदगी फैल गया है। यह स्थिति स्वच्छ भारत अभियान पर बड़ा सवालिय निशान खड़ा करता है।
इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक दिलीप रमानी ने बताया कि स्कूल परिसर के बाहर साप्ताहिक हाट लगता है। जिसके कारण गंदगी स्कूल परिसर में भी प्रवेश कर जाता है। हालांकि पूर्व में जिस तरह गंदगी फैला रहता था उसकी अपेक्षा अभी काफी साफ सफाई पर ख्याल रखा जा रहा है। लॉक डाउन को लेकर स्कूल में बच्चों की नियमित पढ़ाई बाधित हो गई है। इसके बावजूद विद्यालय परिसर को साफ रखने के लिए शिक्षक खुद साफ सफाई करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?