पलामू में आपराधिक गिरोह के तीन सदस्य पच्चास हजार रूपये के साथ गिरफ्तार
पलामू।
राज्य में आपराधिक सरगना डब्ल्यू सिंह गिरोह के तीन सदस्यों को गत देर रात पच्चास हजार रुपये के साथ विशेष पुलिस दल ने दबोच लिया। उक्त जानकारी आज संवाददाताओं को देते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि, नगदी के साथ दो बाईक, जिसमें एक बिना नम्बर का है, सात अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल, दो डायरी, मतदाता कार्ड-दो और अन्य जाली दस्तावेज बरामद किए गए हैं । उन्होंने बताया कि, गिरफ्तार अपराधियों में तीनों अलग-अलग जिलों के हैं, जिनमें ॠषिकांत सिंह(25) -चतरा, कौशल सिंह (28)-गढवा और अमित तिवारी (23)-पलामू का है । पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि, फिलहाल डब्ल्यू सिंह, जमानत पर है और यह हत्या के मामले में सजायाफ्ता है । जेल से बाहर आने पर ‘ रंगदारी वसूलना ‘ और बल पूर्वक जमीन के खरीद-फरोख्त के धंधे में संलिप्त है । श्री कुमार ने बताया कि, डब्ल्यू गिरोह का आपराधिक धंधा योजनाबद्ध तरीके से संचालित है ।बरामद डायरी में गिरोह के जेलों में कैद सदस्यों को खाना भिजवाना, उनके परिवार को रुपये-पैसे से मदद करना, रंगदारी वसूलना, भूमि कब्जा करना तथा ठेका प्रबंधन करने जैसे बातों के उल्लेख हैं । उन्होंने बताया कि, डब्ल्यू गिरोह के आपराधिक कृत्य में उसके भाई गौरव सिंह के साथ एक अन्य अपराधी राकेश सिंह के भी बराबर की भागीदारी है ।पुलिस इन दोनों को खोज रही है। बताया गया कि, गिरफ्तार अपराधियों को मेदिनीनगर शहर थानान्तर्गत पांकी मार्ग में उस वक्त पकङा गया, जब वे रंगदारी वसूल कर डब्ल्यू सिंह के घर उसे जमा करने जा रहे थे ।इनके निशानदेही पर रात को ही आपराधिक सरगना के घर पर छापामारी की गई, लेकिन वहां डब्ल्यू सिंह मौजूद नहीं मिला।