ठाकुर गंगटी: पंचायत समिति की बैठक में योजनाओं को किया गया पारित
विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा ।
ठाकुरगंगटी प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सभी पंचायत समिति सदस्यों द्वारा विकास को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से 15वे वित्त अनुदान निधि से पंचायत समिति ठाकुरगंगटी को प्राप्त राशि से योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इधर ठाकुरगंगटी प्रखंड में चर्चित संजय तांती प्रकरण को लेकर हरि देवी रेफरल अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरा, ऑपरेशन थिएटर, हरि देवी रेफरल अस्पताल के शल्य कक्ष का सौंदर्यीकरण और प्रखंड परिसर में आपूर्ति पदाधिकारी के साथ बीते माह घटित घटना को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने, प्रखंड परिसर में स्थित पैक्स गोदाम की मरम्मत, ठाकुरगंगटी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में समतलीकरण समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का प्रस्ताव पारित किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दिलान हांसदा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आनंद रंजन झा, पंचायत समिति सदस्य रंजन सिंह, गनोरी साह, गीता देवी, नीतीश कोड़ा, पूनम कुमारी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।