सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए एन्टी करप्शन काउंसिल ऑफ इण्डिया के संथाल परगना चेयरमैन प्रदीप कुमार विद्यार्थी ने सोमवार को गांधी मैदान में खेल रहे बच्चों को सूचना अधिकार कानून के बारे में जानकारी दी और उनके बीच मिठाई बांटकर सूचना अधिकार दिवस मनाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आरटीआई कानून शोषित समाज को अधिकार दिलाने के लिए एक प्रभावी हथियार है। उन्होंने एसीसीआई के बैनर तले जिला के प्रत्येक पंचायतों में सूचना अधिकार कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देकर भ्रष्टाचार से लडने के लिए तैयार करने की मंशा जाहिर की। उन्होंने जिला प्रशासन से सभी संबधित विभागों में आरटीआई के अधिनियम के मुताबिक जन सूचना अधिकारी व प्रथम अपीलीय पदाधिकारी का नाम, पदनाम से जुड़ा बोर्ड लगाने की अपील की । मौके पर मौजूद सूचना अधिकार कार्यकर्ता पवन तूरी ने कहा कि सूचना अधिकार कार्यकर्ताओं के जानमाल की सुरक्षा सरकार की जवाबदेही बनती है। उन्होंने कहा कि ईसीएल,ललमटिया में आरटीआई लगाने से भ्रष्टाचारियों में हडकंप मच जाता है और पदाधिकारी द्वारा सूचना देने के बजाय आवेदक को डराया-धमकाया जाता है।उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि प्रमुख कार्यकर्ताओं के लिए जिला स्तर पर एक डेस्क बने तथा ह्विसल ब्लौवर एक्ट के तहत संपूर्ण सुरक्षा मुक्कमल की जाए। इस मौके पर समाजसेवी राजकुमार भगत, रंजीत कुमार, सौकत अली, अमरेन्द्र कुमार, नवेश भारती, कुन्दन कुमार आदि मौजूद थे।