*DEOGHAR NEWS:समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से कैदियों को करे प्रशिक्षित:- उपायुक्त*

समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से कैदियों को करे प्रशिक्षित:- उपायुक्त

देवघर।

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय कारागार, देवघर एवं मधुपर, उपकारागार की वस्तुस्थिति की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा कारागार की सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि कारगर में कैदियों के स्वास्थ्य जांच हेतु साप्ताहिक डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की जाए, ताकि किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान किया जा सके। साथ हीं महिला कैदियों के स्वास्थ्य जांच को लेकर उपायुक्त ने महिला चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की बात कही।
इसके अलावे बंदियों के साथ-साथ रह रहे बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा मुहैया कराने को लेकर उपायुक्त ने कारा अधीक्षक को निर्देश दिया कि शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कराई जाय। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपायुक्त ने कारा अधीक्षक को निदेश दिया कि पुलिस अधीक्षक के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मधुपर उप कारागार में सुरक्षा गार्ड्स की संख्या में बढ़ोतरी, सभी सुरक्षा गार्ड्स का प्रशिक्षण आदि दिलाया जाय।
बैठक के दौरान उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा देवघर कारागार के सुरक्षा सबंधी विषयो पर चर्चा करते हुए कारा अधीक्षक को निर्देशित किया कि केंद्रीय कारागार देवघर के उत्तर-पश्चिम कोने पर अवस्थित रामेश्वरम होटल के ऊपरी मंजिल के कमरों की खिड़की जो जेल की ओर खुलती है, उन सभी को स्थायी रूप से बंद करने का निदेश दिया गया। साथ ही होटल के छत के चहरदीवारी के ऊंचाई को बढ़ाये या ऊपरी मंजिल को ओर जाने वाली सीढ़ी को बंद करें। वही किसी विशेष परिस्थिति में छत पर जाना हो तो कारा अधीक्षक स्तर से आज्ञा लेना अनिवार्य होगा।
समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने कारा अधीक्षक को निर्देशित किया कि जेल के महिला एवं पुरुष कैदियों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने एवं स्वरोजगार से जोड़ने हेतु जेल के अंदर प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि प्रशिक्षण हेतु आर्सेटी देवघर से संपर्क किया जा सके। इसके अलावा कोरोना संक्रमण को लेकर बरती जाने वाली सावधानी व रोकथाम को लेकर उपायुक्त ने कारा अधीक्षक को विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।
बैठक में उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपर योगेंद्र प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, विशेष शाखा शिवाजी, कारा अधीक्षक जितेंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी मिथलेश कुमार झा, सामान्य शाखा प्रभारी सुश्री मीनाक्षी भगत, नगर थाना प्रभारी डी. एन. आज़ाद एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?