पुत्र की तलाश में पिता एवं परिजन कोलकाता रवाना – अमेरिका में इंजीनियर की नौकरी करने वाले राजीव रंजन घर आने के लिए 3 अक्टूबर को पहुंचे थे कोलकाता, 7 अक्टूबर की रात से हो गए लापता – पिता ने गोड्डा एसपी को आवेदन देकर पुत्र का पता लगाने की लगाई गुहार
नंदलाल परशुरामका की रिपोर्ट
गोड्डा।
एक अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत जिला के बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत राजाभीटा थाना क्षेत्र के भदरिया गांव निवासी शिक्षक शिवनारायण पंडित के पुत्र राजीव रंजन 7 अक्टूबर की रात से कोलकाता से लापता हो गए हैं। राजीव रंजन 3 अक्टूबर की रात अमेरिका से कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरे थे। स्थानीय पुलिस ने उन्हें क्वारांटीन में रहने का निर्देश दिया। राजीव कोलकाता में रहने वाले अपने एक मित्र के घर में होम क्वारांटीन हो गए थे । अंतिम बार 7 अक्टूबर को रात्रि उन्होंने परिजनों से बात की थी और कहा था कि अगले दिन वह कार से अपने घर के लिए रवाना होंगे। लेकिन इसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुत्र से संपर्क नहीं हो पाने के कारण पिता एवं अन्य परिजन काफी परेशान हैं। शुक्रवार को पिता ने अपने पुत्र के लापता होने संबंधी प्राथमिकी राजाभीटा थाना में दर्ज कराई। प्राथमिकी की प्रति एसपी को भी दी गई है। प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पिता एवं अन्य परिजन राजीव की खोज में कोलकाता रवाना हो गए हैं। राजीव रंजन अमेरिका के सियाटल में माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।इसकी जानकारी देते हुए पिता शिवनारायण पंडित ने बताया कि उनका पुत्र राजीव रंजन अपने गांव भदरिया आने के लिए कोलकाता हवाई अड्डा पर 3अक्टूबर 2020 को शाम 7.30 बजे उतरा।होम क्वारांटीन में रहने के लिए राजीव रंजन के एक सहकर्मी के पिता ने कोलकाता के लेक टाउन थाना क्षेत्र में अपने आवास में ले गए। 3अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक सहकर्मी के पिता के आवास में लेक टाउन थाना क्षेत्र में रहे। इस दौरान शिवनारायण पंडित एवं परिवार के अन्य लोग अपने उनसे मोबाइल से बात करते रहे।अंतिम बात 7अक्टूबर को रात्रि 10.34 बजे हुई थी, जिसमें उसने बताया था कि 8 अक्टूबर को सुबह कार द्वारा घर भदरिया के लिए निकलेंगे।उसके बाद से राजीव रंजन का कोई अता पता नहीं चल रहा है।पिता एवं परिजन मोबाइल से फोन करते करते परेशान हो चुके हैं।इसकी सूचना पिता शिवनारायण पंडित ने रजाभीठा थाना एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा को देकर राजीव रंजन को खोजने के लिए परिजनों के साथ कोलकाता रवाना हो गए हैं।