भद्रकाली मंदिर को खोलने की तैयारी जोरों पर, प्रबंधन समिति ने की बैठक
-सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक श्रद्धालुओं को दर्शन की होगी अनुमति
रिपोर्ट: कुलदीप पाण्डेय
चतरा।
जिले के इटखोरी में स्थित प्रसिद्ध मां भद्रकाली मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोलने के संबंध में मंगलवार को मंदिर कार्यालय में प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर के सचिव सह अंचलाधिकारी बैधनाथ कामती ने की। बैठक में मंदिर प्रबंधन समिति ने भद्रकाली मंदिर को खोलने को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की। वहीं श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया। दिशा निर्देश के तहत सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए व भीड़ नियंत्रित करने के लिए एक बार में पांच श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति दी गई।
सचिव सह अंचलाधिकारी बैधनाथ कामती ने कहा कि श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मंदिर में सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक सीमित संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। दर्शन करने से पूर्व श्रद्धालुओं को ऑफलाइन निबंधन कराना होगा। साथ ही जिन्हें बीपी, शुगर, डायबिटीज या दिल की बीमारी है। उन्हें मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। मालूम हो कि सरकार ने 08 अक्टूबर से कुछ शर्तों पर धार्मिक संस्थानों को जनता के लिए खोलने की अनुमति दी है।
*सामाजिक दूरी का करना होगा पालन : बीडीओ*
बीडीओ विजय कुमार ने मंदिर परिसर को समय-समय पर सेनेटाइज व स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार मास्क व सामाजिक दूरी का पालन कराने के निर्देश दिये।
मंदिर में आने वाले श्रद्वालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग व बिना कोविड लक्षण वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जायेगा। इस दौरान प्रवेश द्वार व निकास द्वार बनाये जायेंगे। वहीं प्रवेश द्वार पर श्रद्वालुओं की पूर्ण जानकारी लिए जाएंगे।