महागामा प्रखण्ड अंतर्गत सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अधीन मिल्लत महाविद्यालय परसा में मंगलवार को डिग्री सेमिस्टर 6 की परीक्षा तीसरे दिन कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा में कुल 56 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। भूगोल विषय मे 29, हिंदी में 24 एवं मनोविज्ञान में 03 परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण वातवरण में परीक्षा दिया। सभी परीक्षार्थी उपस्थित हुए। केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ तुषारकान्त ने कहा कि सेमेस्टर 6 की फाइनल परीक्षा का मंगलवार को तीसरा दिन भी शांतिपूर्ण ढंग से कदाचारमुक्त वातवरण में सम्पन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में विश्वविद्यालय द्वारा पहली परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा केंद्र महाविद्यालय में ही रहने पर ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों के अनुपस्थित रहने की संख्या दर में काफी हद तक कमी आयी है। परीक्षा केंद्र आने से पहले मुख्य गेट पर ही चुर्थवर्गीय कर्मचारी द्वारा स्क्रीनिंग मशीन से परीक्षार्थियों का टेम्परेचर मापा जाता है और मास्क पहनने के बाद ही परीक्षा केंद्र प्रवेश कर रहे है। जिसका टेम्परेचर अधिक रहता है उसको एक अलग कक्षा में बैठाया जाता है। साथ ही मास्क व शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। वहीं महाविद्यालय परिसर में ऑटोमैटिक सैनेटाइजर मशीन भी लगाया गया है ताकि परीक्षार्थी अपना हाथ सैनिटाइज करके ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करें। साथ ही सरकार द्वारा दिये गए सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से किया जा रहा है। शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी मास्क व शारीरिक दूरी के साथ साथ एहतिहात बरत रहे हैं। केंद्राधीक्षक डॉ तुषार कांत ने कहा कि बुधवार से डिग्री पार्ट थर्ड की भी परीक्षा होनी है। इस मौके पर डॉ हेमलाल शर्मा, प्रो संदीप, प्रो रियाज मकबूल, अब्दुल्लाह अली, शाहनवाज,नदीम सहित आदि शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।