डीएसइ ने किया फुलो झानो सखी मंडल सिलाई केन्द्र का निरीक्षण
गोड्डा। सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक फुलमनी खलको समेत जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी शिवनंदन सोरेन, प्रवीण कुमार एवं एडीपीओ शंभुदत्त मिश्रा ने सिकटिया स्थित फुलो झानो सक्षम आजीविका सखी मंडल द्वारा संचालित पोशाक निर्माण केन्द्र का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सखी मंडल की महिलाओं से मिलकर उनका हाल जाना। अधिकारियों ने पोशाक निर्माण से जुड़ी बारीकियों को समझते हुए महिलाओं के कामों की सराहना भी की। जिला शिक्षा अधीक्षक फुलमनी खलको ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को काम करते देखना खुद में एक सुखद अनुभव है। कहा कि पोशाक निर्माण से जुड़ कर ये महिलाएं आज आत्मनिर्भर हैं। यह जिले के लिए गौरव की बात है। ज्ञात हो कि गोड्डा एक आकांक्षी ज़िला है। अतः जिला प्रशासन का रोज़गार सृजन पर विशेष फ़ोकस है l रोज़गार सृजन तथा महिलाओं के आत्मसम्मान को बढ़ाने तथा उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए ज़िला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर जेएसएलपीएस के माध्यम से गठन किए गए समूह द्वारा संचालित फुलो झानो सखी मंडल से 1600 से अधिक महिलाएं जुड़ी हैं, जो सरकारी स्कूल के बच्चों लिए पोशाक तैयार करने के काम में लगी हैं। पोशाक निर्माण केन्द्र के निर्माण में अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से मशीन उपलब्ध कराया गया तथा अन्य जीर्णोद्धार का काम भी सम्पन्न किया गया l वर्तमान में फुलो झानो सखी मंडल की ओर से 17 सिलाई केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें से तीन मेगा सेंटर सिकटिया, पथरगामा और सुंदरपहाड़ी में स्थित हैं। जबकि 14 ग्रामीण केन्द्रों पर सिलाई प्रशिक्षण एवं पोशाक निर्माण का कार्य चल रहा है।