*GODDA NEWS:डॉक्टर एवं एएसआई के खिलाफ भी दर्ज हो प्राथमिकी – मास्क के सवाल पर मरीज के पिता को प्रताड़ित करने वाले डॉक्टर एवं एएसआई ने भी नहीं पहना था मास्क -ठाकुर गंगटी प्रकरण में महागामा में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन*
डॉक्टर एवं एएसआई के खिलाफ भी दर्ज हो प्राथमिकी
– मास्क के सवाल पर मरीज के पिता को प्रताड़ित करने वाले डॉक्टर एवं एएसआई ने भी नहीं पहना था मास्क
-ठाकुर गंगटी प्रकरण में महागामा में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा।
मास्क के सवाल पर एक मरीज के पिता को प्रताड़ित करने, पिटाई करने एवं जेल भेजने वाले ठाकुरगंगटी स्थित हरि देवी रेफरल अस्पताल के चिकित्सक एवं निलंबित एएसआई के खिलाफ भी कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इस मांग को लेकर सोमवार को महागामा क्षेत्र के सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि मास्क के मुद्दे पर डॉक्टर एवं पुलिस से प्रताड़ित होकर एवं मार खाकर जेल पहुंचे संजय तांती ने यदि मास्क नहीं पहनने की गलती कर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था, तो वही गलती चिकित्सक एवं एएसआई ने की थी। ड्यूटी पर रहने के बावजूद न डॉक्टर ने मास्क पहना था और डॉक्टर के बुलावे पर आकर संजय तांती की पिटाई करने वाले ठाकुरगंगटी थाना के एएसआई और अन्य पुलिसकर्मियों ने भी मास्क नहीं पहना था। कानून सबके लिए बराबर है। इसलिए डॉक्टर एवं एएसआई के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज होना चाहिए।
इस मांग को लेकर महागामा विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवियों ने सोमवार को महागामा के अनुमंडल पदाधिकारी जितेन्द्र सिंह देव को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि 30 सितंबर को हरि देवी रेफरल अस्पताल, ठाकुरगंगटी में मिश्र गंगटी निवासी संजय तांती अपनी 8 वर्षीय बच्ची को दिखाने लाये थे। अस्पताल में मौजूद ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ मास्क के मुद्दे पर संजय तांती की बकझक हो गई थी। डॉक्टर ने फोन कर पुलिस बुलवा लिया और पुलिस ने संजय तांती को मारपीट कर जेल भेज दिया । संजय तांती का सिर्फ यही गुनाह था कि उन्होंने मास्क नही लगाया था।
ज्ञापन में कहा गया है कि हम सभी युवा समाजसेवी यह मांग करते हैं जब एक गरीब, बेवस लाचार नागरिक को मास्क के लिए पीटा एवं जेल भेजा जा सकता है तो डॉक्टर एवं पुलिस को क्यों नहीं। क्योंकि ऑन ड्यूटी रहने के बावजूद न सरकारी डॉक्टर एवं न एएसआई पंकज कुमार के साथ गस्ती दल के जवान मास्क पहने हुए थे।
मांग की गई कि सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करें अन्यथा हम सभी युवाओं के द्वारा 10 अक्टूबर को महागामा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। साथ ही जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी करेंगे। ज्ञापन देने वालों में राकेश कुमार पूर्व मुखिया महागामा दक्षिणी, मो इकराम अंसारी, अभिनव कुमार, रॉकी जायसवाल, मुन्ना केसरी, धर्मेंद्र पासवान, अनिरुद्ध यादव, सुभाष यादव, मुन्ना राजा, अनुपलाल यादव,मो मुबारक, यशोधर यादव, कौशल किशोर भगत आदि मौजूद थे।