*Godda News:एसपी के आदेश पर पीड़ित संजय तांती के परिजन को दिया गया खाद्यान्न*

एसपी के आदेश पर पीड़ित संजय तांती के परिजन को दिया गया खाद्यान्न
विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा।

पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश के निर्देश पर ठाकुरगंगटी के थाना प्रभारी फुलेश्वर सिंह ने डॉक्टर एवं पुलिस द्वारा प्रताड़ित होकर जेल में नजरबंद संजय तांती के परिजनों को एक पैकेट चावल दिया। पुलिस अधीक्षक की संवेदनशीलता लोगों की जुबान पर है।
मजदूरी कर किसी तरह अपनी पारिवारिक गाड़ी चलाने वाला मिश्र गंगटी गांव का संजय तांती 30 सितंबर से जेल में नजरबंद है। पेट दर्द से तड़पती बेटी का इलाज कराने हरि देवी रेफरल अस्पताल, ठाकुर गंगटी आए संजय तांती की मास्क के सवाल पर डॉक्टर से बकझक हो गई थी। डॉक्टर विवेकानंद स्वयं मास्क नहीं पहने थे, लेकिन बेटी का इलाज कराने आए संजय तांती को उपदेश दे रहे थे जब तक बाप- बेटी मास्क पहनकर नहीं आओगे तब तक इलाज नहीं होगा। मजबूर संजय गुहार लगाता रहा कि उसके पास दवाई खरीदने के भी पैसे नहीं है, तो मास्क कैसे खरीदेगा। लेकिन पत्थर दिल डॉक्टर पर संजय की बातों का कोई असर नहीं हुआ और डॉक्टर ने पुलिस बुलवा लिया। पुलिस ने भी वास्तविकता की पड़ताल किए बगैर अस्पताल से घसीटते हुए संजय को बाहर निकाला और बीच चौराहे पर संजय पर लाठियों की बरसात कर दी। साथ ही डॉक्टर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए संजय तांती को सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में जेल भेज दिया गया। फिलहाल संजय जेल में नजरबंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?