उपायुक्त के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की गई
गोड्डा।
आज उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में महोदय के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों के एमओआईसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति में सुधार लाने के लिए श्री यादव के द्वारा क्रमवार विभिन्न प्रखंडों के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की जांच की गई साथ ही साथ उन्होंने बताया कि कोविड -19 को सीरियस रूप में लेते हुए लोगों के इलाज में कोई कमी ना रखें यदि कोई सूचना प्राप्त होती है तो जिला प्रशासन को अवश्य सूचित करें। श्री यादव के द्वारा बताया गया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आईआरएस माइक्रो प्लान तैयार किए जाएं एवं कालाजार अति प्रभावित ग्रामों को सबसे पहले जोड़ा जाए तथा उस ग्राम में कीटनाशक छिड़काव किए जाएं ।समीक्षा के क्रम में श्री यादव के द्वारा निर्देश दिए गए कि कीटनाशक छिड़काव हेतु छिड़काव कर्मियों का चयन कर कीटनाशक के छिड़काव किए जाए। कालाजार के मरीजों की जांच कर खोज करें साथ ही साथ उस ग्राम में लगातार मीटिंग ऑर्गेनाइज कर की इनफॉर्मर सैनिटाइजेशन किए जाएं। एम.डी.ए में सिर्फ दवा का वितरण ना करें उन्हें अपने सामने दवा खिलाए साथ ही साथ कोविड-19 से बचने के सभी उपायों का पालन करें। श्री यादव के द्वारा बताया गया कि कालाजार रोगी का विशेष ध्यान रखें कीटनाशक छिड़काव के प्रथम चरण 2020 के स्क्वायड पेमेंट यथाशीघ्र किए जाएं।
मौके पर सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा, सहित विभिन्न प्रखंडों के एमओआईसी मौजूद थे।