डीलर की शिकायत किए जाने पर रद्द करा दिया राशन कार्ड
विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा।
ठाकुरगंगटी प्रखंड स्थित दिग्घी गांव के जन वितरण प्रणाली के डीलर कैलाश पासवान द्वारा मनमानी ढंग से राशन वितरण करने पर गांव के ही दर्जनों कार्ड धारियों ने वरीय पदाधिकारी से इसकी शिकायत की थी। लाभुकों की शिकायत पर उच्च अधिकारी के आदेशानुसार डीलर के क्रियाकलापों की जांच की गई थी। जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर डीलर पर निलंबन की गाज गिरी। यह बात दीगर है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने लाभुकों की हक मारी करने वाले डीलर को बचाने के लिए अपना पूरा ताकत लगा दिया था। लेकिन कार्डधारियों के अड़े रहने तथा जिला प्रशासन के कड़े तेवर के कारण प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लाख प्रयास के बावजूद डीलर को निलंबित कर दिया गया। मोटी कमीशन पहुंचाने वाले अपने चहेते डीलर को निलंबित किए जाने से खफा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की शिकायत करने वाले लाभुकों के प्रति बदले की दुर्भावना के कारण अनेक गरीब लाभुकों का राशन कार्ड रद्द कर दिया गया। वरीय अधिकारियों के दबाव पर मजबूरन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलर कैलाश पासवान को अप्रैल माह में आखिरकार निलंबित कर दिया गया। वहीं डीलर की शिकायत करने में जिन कार्ड धारियों ने आवेदन पर हस्ताक्षर किया था, उन सभी गरीब राशन कार्डधारियों का राशन कार्ड बिना जांच किए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा अवैध तरीके से डीलर के इशारे पर निरस्त कर दिया गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने पांच दर्जन से अधिक राशन कार्ड को रिजेक्ट करवा दिया है। जिसके बाद से गांव के राशन कार्ड धारी काफी परेशान हैं और इसकी शिकायत आला अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक कर चुके हैं। लेकिन इस पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अधिकतर शिकायतकर्ता राशन कार्ड धारियों को राशन मिलना बंद हो गया है।