*GODDA NEWS:सिलाई कढ़ाई की हुनर सीख रहीं महिलाएं*

सिलाई कढ़ाई की हुनर सीख रहीं महिलाएं

गोड्डा।

ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र, गोड्डा के सभागार में महिलाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। प्रशिक्षण का विषय ऐप्लिक की सिलाई है। गृह वैज्ञानिक डाॅ प्रगतिका मिश्रा ने महिलाओं को डिजायनर लेटर बाॅक्स, तकिया का खोल, बेडशीट, कुशन कवर पर विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों जैसे- हाथी, दीया, गणेश भगवान का चित्र आदि की कढ़ाई करना सिखाया।
ऐप्लिक की सिलाई एक रोजगार परक प्रशिक्षण है। ग्रामीण महिलाएँ ऐप्लिक की सिलाई-कढ़ाई करके डिजायनर आकर्षक कवर तैयार करके मेला एवं प्रदर्शनी में बेच कर लाभ कमा सकती हैं। सरिता सोरेन, पार्वती किस्कू, चमेली टुडू, करमेला हांसदा, सुशीला देवी, पुष्पा कुमारी, नीलू मरांडी समेत 27 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?