मंगलवार को उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला जल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में बताया गया कि पूर्व में सामुदायिक स्वच्छता परिसर जिले में 200 की संख्या मे स्वीकृत किया गया था लेकिन कुछ जगहों पर विवाद एवं जगह उपलब्ध नहीं रहने के कारण 38 सामुदायिक स्वच्छता परिषद को रद्द करने का निर्णय लिया गया तथा 48 नया सामुदायिक स्वच्छता परिसर स्थल का चयन कर जिला जल एवं स्वच्छता समिति को पारित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि जिले से शौचालय निर्माण मद की राशि प्रखंड को हस्तांतरित किया गया था उसे प्रखंड के कैश बुक में समायोजन करते हुए जिला जल एवं स्वच्छता मिशन प्रकल्प गोड्डा के कार्यालय में जमा किए जाए। मौके पर उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जितेंद्र कुमार देव, पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुंदर पहाड़ी ,पोड़ैयाहाट ,महागामा, गोड्डा पथरगामा ठाकुरगंगटी, आई एण्ड सी कोऑर्डिनेटर मोहम्मद सनाउल अंसारी, सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।