*GODDA NEWS:दोपहिया वाहन चलाने वाले नाबालिगों के खिलाफ चलाया गया अभियान*

दोपहिया वाहन चलाने वाले नाबालिगों के खिलाफ चलाया गया अभियान
– 36 दोपहिया वाहन किया गया जब्त

अभय पलिवार की रिपोर्ट

गोड्डा।

जो अभिभावक लापरवाही बरतते हुए नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहन चलाने की छूट दिए हुए हैं, वे अब सतर्क हो जाएं। जांच के दौरान नाबालिगों के बाइक चलाते पकड़े जाने पर अभिभावकों या जिसके नाम से वाहन है, से 25 हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। इसकी शुरुआत सोमवार से जिला मुख्यालय में हो गई है। अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एके सिंह की अगुवाई में चलाए गए जांच अभियान के दौरान 36 नाबालिग दो पहिया वाहन चलाते धराए गए।
जब्त दो पहिया वाहनों को नगर थाना में रखा गया है। सोमवार को अपराह्न दो पहिया वाहन चलाने वाले नाबालिगों के अभिभावकों की काउंसलिंग नगर थाना में एसडीओ एवं एसडीपीओ ने की। जब्त वाहनों के मालिक एवं नाबालिगों के अभिभावकों को दो टूक कहा गया कि परिवहन विभाग के सेक्शन 199 ए के तहत 25 हजार रुपए परिवहन विभाग या एसडीओ कार्यालय में जमा कर अपने वाहनों को ले जाएं।
मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीओ श्री ऋतुराज ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी का एक महत्वपूर्ण कारण अंडर एज बच्चों द्वारा दो पहिया वाहन चलाना है। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। एसडीओ ने कहा कि अभिभावकों से अनुरोध है कि किसी भी परिस्थिति में नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने नहीं दें।

हेलमेट पहनना अनिवार्य:
एसडीओ श्री ऋतुराज ने कहा कि बगैर हेलमेट चलाने वाले वाहन चालकों से भी जुर्माना वसूला जाएगा। बगैर हेलमेट वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई जारी है, जो लगातार चलाया जाएगा।

मास्क पहनना अनिवार्य:
एसडीओ श्री ऋतुराज ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य है। देखा जा रहा है कि काफी संख्या में लोग बिना मास्क लगाए बाजार में घूमते रहते हैं। बगैर मास्क वाले लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है। लेकिन यदि यह गलती बार-बार की जाती रही तो कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने शहर के दुकानदारों से अनुरोध किया कि वह अपना एवं अपने कर्मचारियों का कोविड-19 जांच अवश्य कराएं। जांच नहीं कराए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शहर में यत्र तत्र वाहन लगाने वालों पर की जाएगी कार्रवाई :
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि कारगिल चौक से हाट चौक के बीच अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। इसका एक महत्वपूर्ण कारण यह भी है कि लोग सड़क किनारे दोपहिया वाहन लगाकर मार्केटिंग करते रहते हैं। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि वाहन पार्किंग स्थलों पर ही लगाएं। सड़क किनारे जहां-तहां वाहन खड़ा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वाहन जब्त भी किया जा सकता है। कार्रवाई करने से पहले लोगों को चेतावनी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?