*JAMSHEDPUR NEWS:बोड़ाम के किसानों ने निकाली प्रतिरोध जुलूस, कई गांवों के किसान हुए शामिल*

बोड़ाम के किसानों ने निकाली प्रतिरोध जुलूस, कई गांवों के किसान हुए शामिल

रिपोर्ट: देवेंद्र कुम्भकार

जमशेदपुर।

बोड़ाम प्रखंड के कांकीडीह गांव में शुक्रवार को अखिल भारत किसान सभा के बैनर तले एक प्रतिरोध जुलूस एआईकेएस के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष कॉमरेड लोटन दास के नेतृत्व में निकाली गई जो कांकीडीह गांव से पलाशडीह, मसलवा ,पटकाडीह होते हुए पुनः कांकीडीह पंहुचकर सभा के रूप में तब्दील हुआ । सभा को सम्बोधित करते हुए कॉमरेड लोटन दास ने कहा कि केंद्र सरकार किसान हित मे यह कानून नही लाया हैं , ये किसानों की भविष्य को हत्या किया हैं। उन्होंने कहा कि कारपोरेट पूजी खेती में प्रवेश करेगा और धीरे धीरे किसान की जमीन पर कब्जा कर करेंगे। लोगों के आवश्यक वस्तु कानून के तहत चावल, दाल, तेल , आलू, प्याज आदि पर से सरकारी प्रभाव हट जाने से जमाखोरी चरम सीमा में पंहुचेगा। किसान सभा इसके विरोध में लम्बी संघर्ष के लिए तैयार है । कार्यक्रम में गुरुपद, माणिक, दमन, बंकिम, हाबु बिभूति ,सुमिता, जयंती, सुमित्रा, अलका, बुकु , सुनील ,परीक्षित, सतीष, लक्ष्मीकांत, पद्मोलोचन, कालीपद, आसुतोष, जयदेव,कार्तिक, सुंदरी सोरेन, लतिका बेसरा, पुष्पों, पार्वती, बेदनी, नियति, गौतम आशीष, पोस्तु, ठाकुरमोनी, आलोमोति, रेखा व लाकु आदि थे शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?