नगर आयुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में निगम क्षेत्र में राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। होल्डिंग सर्वेक्षण अभियान की समीक्षा करते हुए सर्वे एजेंसी सहित वार्डो के तहसीलदार, सहायक, टैक्स दरोगा सहित नगर प्रबंधकों को योजनाबद्व तरीके से निगम इलाकों के सभी आवासीय मकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों होल्डिंग आवंटित कर टैक्स का निर्धारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा सर्वे में स्थलों का ठीक से भौतिक सत्यापन करें, खाली प्लॉट, निर्माणाधीन भवन सहित पूर्व की स्थिति से वर्तमान संरचना का आकलन कर प्रविष्ट अद्यतन करें। होल्डिंग नंबर आवंटन के दौरान मकान स्वामी के द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज की बारीकी से जाँच पड़ताल करने को
कहा। साथ ही पूर्व में निर्गत होल्डिंग की त्रुटियों को भी ठीक करने का प्रयास इस दौरान किया जाय।
होल्डिंग टैक्स से राजस्व संग्रहण मामले पर नगर आयुक्त ने कहा पुराने व नए सभी होल्डिंग धारकों से राजस्व संग्रहण के लिए बकायेदारों की सूची तैयार कर बकाया राशि के अनुरूप नोटिस भेजा जाय। निर्माणाधीन मकानों सहित सरकारी भवनों का आकलन कर उनके स्वामी/ विभागों के प्रधान को नोटिस कर टैक्स जमा कराने की पहल करें। डिफॉल्टर लोगों से वसूली के लिए समयसीमा निर्धारित कर भुगतान के लिए दबाव बनाने सहित राजस्व संग्रहण बढ़ाने का निर्देश दिया।
व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का होल्डिंग निर्धारण करने के संबंध में निर्देशित किया साथ ही छोटे-बड़े सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों सहित अन्य व्यवसायिक गतिविधियों के सभी संचालकों से राजस्व वसूली के लिए होल्डिंग निर्धारण करने का निदेश दिया|