*GODDA NEWS:सही पोषण से देश होगा रोशन*

सही पोषण से देश होगा रोशन

गोड्डा।

राष्ट्रीय पोषण जागरूकता माह में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। “सही पोषण से देश होगा रोशन” सरकार के इस प्रयास में स्थानीय स्वयं सेवी संस्था साथी द्वारा बोआरीजोर के सुदूर पहाड़ी आदिम जनजाति के बीच पॉल हेमलिन फाउंडेशन के सहयोग से समुदाय आधारित पोषण सुरक्षा के प्रति स्थानीय आहार एवं पौष्टिक गुणवत्ता पूर्ण कृषि के उत्पादन को बढावा देने हेतु प्रयासरत है। वर्तमान में संस्था प्रखंड के 22 आदिम जनजाति गांव में कार्य कर रही है, जिसमें स्थानीय समुदाय के सशक्तिकरण से लेकर प्रशिक्षण एवं विभिन्न खाद्यान्नों के उत्पादन एवं स्वच्छता के प्रति लोंगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है।
वर्तमान राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर संस्था के निदेशक डा नीरज कुमार के निर्देशन में गांव स्तर पर लोगों को पोषण के प्रति संवेदनशील करने को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें समुदाय एवं खासकर पोषण सहायता समूह के साथ स्वच्छ आहार एवं पोषक तत्व, पोषण वाड़ी निर्माण पर चर्चा ,किशोरी के साथ संतुलित आहार ,कुपोषण एवं एनीमिया रोकथाम पर चर्चा जैसे कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को यह कार्यक्रम आदिम जनजाति बाहुल्य गांव बड़ाकेरा , बाडौर , मुचुरा दलदली एवं कसामु में आयोजित किया गया, जिसमें संस्था द्वारा स्थानीय पौष्टिक खाद्य प्रदार्थों की प्रदर्शनी , गर्भवती धात्री एवं विभिन्न उम्र के बच्चों के साथ क्विज ,चित्रकला , हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को गांव के प्रधान द्वारा पुरस्कार दिया गया।
विशेष कार्यक्रम में समुदाय में खान –पान के उचित व्यवहार में परिवर्तन लाने हेतु ग्राम प्रधान के नेतृत्व में समुदाय स्तरीय सामूहिक पोषण भोज का भी आयोजन कुटनी एवं डोबरी गांव में किया गया, जिसमें गांव के सभी परिवार अपने –अपने सदस्यों के साथ भोज में शामिल हुए।
संस्था के निदेशक डा नीरज कुमार द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम 30 सितम्बर तक आयोजित होगा, जिसमें लगभग 22 गांव को विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के साथ कवर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के साथ –साथ इस दौरान संस्था के सदस्यों द्वारा 0 -5 वर्ष तक के बच्चों की वृद्धि निगरानी की जाएगी एवं अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान कर प्रक्रिया तहत उसे कुपोषण उपचार केंद्र से जोड़ा जायेगा। इसके साथ –साथ ऐसे परिवार जो अभी तक सामाजिक पेंशन /खाद्य सुरक्षा से वंचित है स्थानीय ग्राम सभा द्वारा ग्रामीण कैडर के माध्यम से सूची प्रखंड में जुडाव हेतु उपलब्ध कराया जायेगा।
उपरोक्त कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के टीम सदस्य काजल ,सच्चिदानंद मिश्रा ,नीरज ठाकुर , मीनू देवी ,कलियास एवं सुमित मालतो द्वारा सराहनीय सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?