उपप्रमुख जामा इन्द्रकान्त यादव ने पत्राचार के बाद भी चापाकल मरमत नहीं करने के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया लिखित आवेदन
रिपोर्ट: अजीत यादव
दुमका।
दुमका जिला अंतर्गत जामा प्रखंड के प्रमुख ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को चापाकल मरम्मत नहीं करने का शिकायत, करते हुए एक लिखित आवेदन दिया है इस आवेदन में लिखा है उपयुक्त विषय के संबंध में कहना यह है कि जामा, प्रखंड के पंचायत सिमरा के 4 गांव में चापाकल बहुत पहले से खराब पड़ा हुआ है जिसकी शिकायत मैंने एक आवेदन के आधार पर किया था जो कि अभी तक इसका कोई निजात नहीं हुआ है, चापाकल खराब होने के कारण यहां के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, पहला धानाडीह में रामप्रसाद मांझी घर के पास, दूसरा ग्राम बाबूकदेली भूपनारायण दर्वे घर, के पास तीसरा ग्राम मचाडीह में बबलू मुर्मू घर के पास, चोथा बासजोरा में कमीशन हेब्ररम घर के पास, चापाकल खराब है, सभी खराब चापाकल मरम्मत करने हेतु पत्रांक संख्या 59/ दिनांक 9,7,2020 को पत्र लिखा कर दिया गया था, लेकिन अभी तक चापाकल मरमति नहीं किया गया है, साथ ही उन्होंने कहा है, कि अगर 8 दिनों के अंदर चापाकल मरम्मत नहीं किया गया, तो ग्रामीण द्वारा धरना प्रदर्शन देना सुनिश्चित किया गया है, अतः उपयुक्त विषय के संबंध में कहना यह है कि चापाकल मरम्मत करवाने का कृपा की जाए।