*GODDA NEWS:लूट कांड में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार*

लूट कांड में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार
– ट्रक का टायर एवं चालक का मोबाइल बरामद

जावेद अख्तर की रिपोर्ट

हनवारा।

ईसीएल की राजमहल परियोजना, ललमटिया में कोयला लोड करने गए एक ट्रक के चालक के साथ लूटपाट की घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों की निशानदेही पर ट्रक का टायर एवं चालक से छीना गया विवो कंपनी का मोबाइल बरामद करने में भी पुलिस को कामयाबी मिली है।
कोयला खदान क्षेत्र में बीते शनिवार की देर रात तीन चार अपराधियों के द्वारा मिलकर लूट कांड को अंजाम दिया गया था। कोयला लोड करने गए एक ट्रक के दरवाजा का लॉक तोड़कर गाड़ी चालक फिरोज अंसारी के साथ मारपीट करते हुए चालक का विवो कंपनी का मोबाइल एवं 13000 रुपए नगद छीन लिया गया था । साथ ही गाड़ी की स्टेपनी रिम सहित खोलकर कर अपराधी भाग गया था।
महागामा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि घटना के बाद अगल बगल के ग्रामीणों से पूछताछ के क्रम में अपराधियों के हुलिया के अनुसार दो अपराधी की पहचान हुई थी, जिसमें मोहम्मद सकुर अंसारी एवं मोहम्मद रईस अंसारी गैंग की संलिप्तता की बात सामने आई थी।
इस संबंध में पीड़ित ट्रक चालक फिरोज अंसारी, पिता स्वर्गीय खलील अंसारी, साकिन महुआडांड़, थाना सुंदर पहाड़ी जिला गोड्डा के लिखित बयान पर ललमटिया थाना में कांड संख्या 61/20 सोमवार को धारा 394 के तहत दर्ज कराई गई थी, जिसमें प्राथमिकी अभियुक्त मकसद अंसारी, मोहम्मद सकुर अंसारी,. रईस अंसारी एवं एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश के निर्देशानुसार थाना प्रभारी, ललमटिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने सघन छापेमारी अभियान दौरान केदुआ गांव से प्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद सकुर अंसारी को केंदुआ गांव से गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर कांड में लूटी गई 12 चक्का ट्रक का टायर, एक जेटवे जेएस कंपनी जेके. टायर 1000 -20 को ईसीएल मैन गेट से आगे रोड किनारे झाड़ी से बरामद किया गया।
इसी तरह अभियुक्त रईस अंसारी, पिता रमजान अंसारी, साकिन हरखा, वर्तमान पता केंदुआ, थाना ललमटिया को बलबड्डा थाना क्षेत्र के मधुरा गांव से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से कांड में लूटी गई वीवो कंपनी का फोन बरामद किया गया । महागामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी । उन्होंने बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बाकी एक अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। टीम में ललमटिया थाना प्रभारी ललित कुमार पांडे, प्रशिक्षु दरोगा चेतन बैरागी सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?