यहां के अंचल कार्यालय में मंगलवार को कार्यालय खुलते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया। शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग को देखकर कार्यालय कर्मी दहशतजदा हो गए। अंचल के नाजिर शशांक शेखर की सक्रियता से बिजली लाइन का मेन स्विच काटकर आग को फैलने से रोका गया। यह तो गनीमत रही कि कार्यालय खुलने पर शॉर्ट सर्किट से आग लगी। कार्यालय बंद रहने पर यदि आग लगती तो काफी कागजात जा सकता था। दरअसल, कार्यालय जाने के क्रम में अंचल कर्मियों ने देखा कि मेन स्विच की तरफ से धुआं उठ रहा है। धुआं उठते देख अंचल कर्मी एवं नाजिर शशांक शेखर दौड़े और सबसे पहले बिजली के मेन स्विच को काटा। मेन स्विच कटते ही आग की लपटें बंद हो गई । इस संबंध में पूछे जाने पर अंचल नाजिर शशांक कुमार ने बताया कि मेन स्विच के पास शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई थी । किसी प्रकार की कोई क्षति अंचल कार्यालय में नहीं हुई है।