पारा शिक्षकों ने विधायक को सौपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
रिपोर्ट: देवेंद्र कुम्भकार
जमशेदपुर।
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा पटमदा / बोड़ाम ने रविवार को पारा शिक्षक तापस हालदार के नेतृत्व में विधायक मंगल कालिंदी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया साथ ही साथ विधायक को मौखिक रूप से जल्द से जल्द पारा शिक्षकों के हितों में नियमावली लागु करवाने के लिए दबाव भी दिया गया। तापस हालदार ने विधायक को बताया कि विस चुनाव से पूर्व पारा शिक्षकों को आश्वस्त किया गया था कि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनते ही भविष्य को सुरक्षित रखने हेतु स्थायीकरण एवं वेतनमान दिया जाएगा, लेकिन सरकार बनकर 9 महीनें बीत जाने के बाद भी नियमावली के नाम पर हमें सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा हैं। पारा शिक्षकों को विधायक ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर जल्द ही नियमावली लागु करवाने का प्रयास करेंगे। विधायक को ज्ञापन सौंपने के लिए पटमदा प्रखंड उपाध्यक्ष उज्ज्वल कांति दास, कोषाध्यक्ष रविन्द्र नाथ सिंह, बोड़ाम अध्यक्ष ललित हांसदा, संजीव कुमार दत्ता,गयासागर महतो, बलराम सिंह एवं महादेव दत्ता शामिल थे।