बिजली विभाग के अधिकारी बन ठग रहे थे लोगों को, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई
रिपोर्ट: देवेंद्र कुम्भकार
जमशेदपुर।
बोड़ाम थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित खोखरो गांव के टोला लटेकोचा में रविवार को सुबह करीब 11बजे पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से आये राकेश कर्मकार नामक एक व्यक्ति ने अपने आप को बिजली विभाग के अधिकारी बता कर कंज्यूमर से बिजली बिल के नाम पर ठगी करने का प्रयास कर रहे थे। वह बोलेरो में आये थे और चालक मानबाजार निवासी मिंटू बोस के साथ मुनगाटांड़ में बोलेरो को रख कर करीब आधा किमी पैदल चलकर लटेकोचा पंहुचे थे। राकेश कर्मकार ने अपने आप को बिजली विभाग के अधिकारी बताकर बिल जमा नहीं करने से लाईन काट देने की धमकी दे रहे थे और बोल रहे थे कि अभी तुरंत आधार कार्ड लेकर आइये और फ्रिंगर प्रिंट मशीन में अपना उंगली लगाइये तो पता चल जाएगा किसका कितना रुपये बाकी हैं और तत्काल घर में एक दो हजार जो भी है जमा कर दीजिए दूसरे दिन आयेंगे तो रशीद दे देंगे। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों ने स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारियों से ली तो वैसा कुछ भी नही बताया तो ग्रामीणों को संदेह हुआ। तबतक पकड़े जाने के डर से राकेश ने फोन करने के बहाना बनाकर झाड़ियों में छिपते हुए भाग निकले। जबकि चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर हाथापाई करते हुए बंधक बना लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राकेश की खोजबीन शुरू की तो उसे करीब दो किमी दूर काशीडीह के पास हाफ पैंट और गंजी पहने झाड़ियों से बरामद की और ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह लहूलुहान होकर अचेत होकर गिर गए। इस बात की जानकारी आग की तरह क्षेत्र में फैल जाने से देखते ही देखते कई गांवों के लोग मौके पर पंहुच गए थे। इधर इस बात की जानकारी बोड़ाम व नीमडीह थाने के पुलिस को मिलने पर दोनों थाने के पुलिस मौके पर पंहुचे थे। बोड़ाम थाना के पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाने में ले आये और घायल राकेश को एम्बुलेंस से एम।