अरुण कुमार महतो के अध्यक्षता में 24 सितंबर को बीआईटी सिंदरी के स्वयत्तता के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा
रिपोर्ट: रवि गुप्ता
धनबाद।
मार्क्सवादी समन्वय समिति की बैठक बिरसा समिति परिसर में मासस के सिंदरी नगर अध्यक्ष अरुण कुमार महतो की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित की गई। बैठक का संचालन मासस के सिंदरी नगर सचिव राजीव मुखर्जी ने किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 24 सितंबर को सिंदरी नगर निगम के अंचल कार्यालय में वार्ड नंबर 53, 54, 55 को धनबाद नगर निगम से हटाने के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं दिल्ली में वामपंथी कार्यकर्ताओं को झुठे आरोप में फंसाने को लेकर व सिंदरी में अस्पताल खोलने, सिंदरी में बेहतर शिक्षा के लिए वार्ड नंबर 53,54,55 में सभी सड़कों के मरम्मत के लिए सभी वार्डों के सार्वजनिक स्थल पर नली की व्यवस्था करने की मांग को लेकर के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए मासस के युवा नेता बबलू महतो ने कहा कि बीआईटी सिंदरी की स्वायत्तता के विरोध में 24 सितंबर को सभी कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही सिंदरी की जन समस्याओं को प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के सामने रखा जाएगा। मौके पर मासस के जिला सदस्य सुरेश प्रसाद, सहदेव सिंह, विक्की पंडित आदि अन्य शामिल थे।