*CHATRA NEWS:विद्युत करेंट से हथिनी की मौत*

विद्युत करेंट से हथिनी की मौत

चतरा।

चतरा जिला के कोयलांचल क्षेत्र टंडवा,सिमरिया, केरेडारी और पिपरवार थाना के सीमाओ मे विचरण कर रहे जंगली हाथियो के झुंड मे से एक गर्भवती हथिनी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी। यह घटना चतरा जिला के पिपरवार औऱ रांची जिला के खलारी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके भेलवाटाड जंगल की बताई जाती है। टंडवा दक्षिणी वन क्षेत्र के रेजर छोटेलाल साह ने पुष्टी करते हुए बताया कि बिजली करंट के चपेट मे आने से हथिनी की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात हाथीयो के दो झुंड ने कोयलांचल क्षेत्र टंडवा औऱ पिपरवार मे प्रवेश किया था। एक झुंड मे 18 और दूसरे मे 22 की संख्या थी। 22 हाथियो के समुह मे एक हथिनी की मौत 18-19 की रात हो गयी। शुक्रवार की रात हाथीयों ने ग्रामीण इदरीश अंसारी का बाउंड्री क्षतिग्रस्त कर दिया और फसलो को भी रौदा। रेजर ने यह भी बताया कि 12 हाथियो का एक और झुड चार दिनो के अंदर हजारीबाग जिला के केरेडारी होते हुए टंडवा क्षेत्र के आम्रपाली कारिडोर मे प्रवेश कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?